Monsoon Update in India: मॉनसून ने केरल में समय से पहले एंट्री ले ली है, लेकिन इस बीच दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में प्री मॉनसून बारिश का दौर जारी है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक बारिश देखने को मिली, मुंबई में भयानक बरसात ने मानो प्रलय ला दी है.मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब-हरियाणा और हिमाचल-उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ से लेकर बागपत, सहारनपुर तक पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जगह-जगह बरसात होने के आसार हैं. आसमान में काले बादल सुबह से ही छाए रहेंगे. सामान्य से तेज बारिश अलग-अलग इलाकों में देखने को मिल सकती है. लखनऊ कानपुर में भी वर्षा हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी गोरखपुर से वाराणसी तक मौसम में बदलाव की आहट दिख रही है.
Monsoon Update: दो दिन पहले केरल पहुंचा मॉनसून
मॉनसून समय से आठ दिन पहले केरल पहुंच गया है. केरल में मॉनसून अलर्ट के बीच भारी बारिश, आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. केरल के तटीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलने की चेतावनी जारी की गई है. वहां 27 से 31 मई तक बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. कर्नाटक में भी 25 से 27 मई तक भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार हैं.
आंध्र प्रदेश में भी रायलसीमा और तेलंगाना में तटीय इलाकों में भी वर्षा और तेज हवाओं के साथ 26 से 31 मई तक वर्षा का लंबा दौर चलेगा. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल का इलाका भी इससे अछूता नहीं रहेगा. तूफान हवाओं का दौर भी देखने को मिल सकता है.
कर्नाटक-केरल से महाराष्ट्र तक रेड अलर्ट
कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा और कोंकण के समुद्र तटीय इलाकों में अगले सात दिन भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में भी तेज हवाओं के बवंडर के साथ कुछ इलाकों में वर्षा हो सकती है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भी भयंकर बरसात की चेतावनी है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.