Weather News Today: उत्तर भारत में दो-तीन दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद गुरुवार शाम को मौसम ने फिर पलटी मारी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार ही यूपी, दिल्ली, बिहार से लेकर हरियाणा तक कई इलाकों में आंधी और बारिश देखने को मिली. दिन के वक्त तेज गर्मी के बाद शाम के वक्त आंधी आई. दिल्ली नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक ऐसा ही देखने को मिला. पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी से भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के लिए रेड अलर्ट पहले ही जारी किया था.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के लिए भी चेतावनी जारी की है. मॉनसून पहुंचने के बाद वहां भारी बारिश से हालात बेहद खराब हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ नोएडा-गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य शहरों में उमस भर गर्मी के बीच शाम को बिजली चमकने के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था. दिल्ली में दोपहर को टंप्रेचर 40-41 डिग्री तक पहुंचा लेकिन शाम को बरसात से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट उत्तर भारत के इन इलाकों के लिए जारी किया है. मुंबई में अगले 36 से 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ बिहार के कुछ हिस्सों में भी अगले दो तीन दिन आंधी-पानी और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. पिछले हफ्ते भी दिल्ली-एनसीआर में ऐसे ही मौसम पलटा था और बरसात देखने को मिली थी.
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. केरल-कर्नाटक, गोवा के कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश और तेज हवा का रुख रहेगा. पूर्वोत्तर में अरुणाचल, सिक्किम, नगालैंड, असम समेत सभी राज्यों भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है.
दिल्ली-नोएडा में मिलेगी राहत- delhi me aaj ka mausam
दिल्ली में सफदरजंग से लेकर आईटीओ तक तापमान 38-39 डिग्री के आसपास है. नोएडा और गाजियाबाद में भी तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया. लेकिन 29-30 मई की शाम को आंधी-बारिश का कहर भी देखने को मिला. 70 किलोमीटर तक तेज हवाओं से मौसम बदला. 30 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
उत्तराखंड में आज का मौसम का हाल
उत्तराखंड के भी पौड़ी पिथौरागढ़ जैसे तमाम जिलों में बादल छाए रहे और बारिश के आसार दिखे. मैदानी इलाकों में भी बारिश से राहत मिली.
राजस्थान में भयानक लू की चेतावनी
उत्तर भारत में राजस्थान की बात करें तो सीमावर्ती क्षेत्रों में भयानक लू चलने की चेतावनी है. राजस्थान के बीकानेर में तापमान 44.8 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि फलोदी में तापमान 44.6 डिग्री तक रहा. बाड़मेर में 44.4 डिग्री के साथ भयंकर गर्मी रही. श्रीगंगा नगर और चुरु में भी लू के थपेड़ों से झुलसती गर्मी का सामना लोगों ने किया. बीकानेर-जोधपुर जैसे जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है. जबकि भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर जैसे जिलों में तोड़ी बरसात देखने को मिल सकती है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.