trendingNow12839666
Hindi News >>देश
Advertisement

2 राज्यों के नए राज्यपाल की घोषणा, लद्दाख के नए LG की भी हुई नियुक्ति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति कर दी है. इसके अलावा उपराज्यपाल की भी नियुक्ति की गई है. राष्ट्रपति ने प्रोफेसर आशिम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल और पुष्पपति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया है.

2 राज्यों के नए राज्यपाल की घोषणा, लद्दाख के नए LG की भी हुई नियुक्ति
Sumit Rai|Updated: Jul 14, 2025, 02:53 PM IST
Share

New Governor Appoints: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति कर दी है. इसके अलावा उपराज्यपाल की भी नियुक्ति की गई है. राष्ट्रपति ने प्रोफेसर आसीम कुमार घोष (Ashim Kumar Ghosh) को हरियाणा का राज्यपाल और अशोक गजपति राजू (Ashok Gajapathi Raju) को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया है. इसके अलावा कविंदर गुप्ता (Kavinder Gupta) को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से रिटायर्ड ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (BD Mishra) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

एक पूर्व केंद्रीय मंत्री, एक डिप्टी सीएम

गोवा के नए राज्यपाल अशोक गजपति राजू (Ashok Gajapathi Raju) पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. वहीं, लद्दाख के उपराज्यपाल नियुक्त किए गए कविंदर गुप्ता (Kavinder Gupta) जम्मू-कश्मीर के बीजेपी के बड़े नेता हैं और राज्य के डिप्टी सीएम रह चुके हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (1) के उप-खंड (ए) और खंड (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राज्यसभा के लिए 4 नए सदस्यों को मनोनीत किया था. पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, उज्ज्वल देवराव निकम के नाम शामिल हैं. यह नियुक्तियां नामित सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त हुए स्थानों को भरने के लिए की गई हैं. गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना (एस.ओ. 3196(ई) के अनुसार, 12 जुलाई 2025 को इसका ऐलान किया गया. नामित सदस्यों में उज्ज्वल देवराव निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और डॉ. मीनाक्षी जैन का नाम शामिल हैं. इन नियुक्तियों का उद्देश्य राज्यसभा में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और प्रख्यात व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है, जैसा कि संविधान में प्रावधान किया गया है.

संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत, राष्ट्रपति को कला, साहित्य, विज्ञान, सामाजिक सेवा और अन्य क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को राज्यसभा में नामित करने का अधिकार है. ये नियुक्तियां संसद के उच्च सदन में विविध दृष्टिकोण और विशेषज्ञता को शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती हैं. नामित सदस्यों की भूमिका विधायी चर्चाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने और राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर विचार-विमर्श को समृद्ध करने की होती है.

उज्ज्वल देवराव निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्ष वर्धन श्रृंगला और डॉ. मीनाक्षी जैन अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए जाने जाते हैं. विशेष रूप से, हर्ष वर्धन श्रृंगला की नियुक्ति को उनके कूटनीतिक अनुभव के आधार पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जबकि डॉ. मीनाक्षी जैन इतिहास और संस्कृति के क्षेत्र में अपने विद्वत्तापूर्ण योगदान के लिए जानी जाती हैं. वहीं निकम को अजमल कसाब के खिलाफ केस लड़ने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 26/11 मुंबई आतंकी वारदात के एकमात्र जिंदा पकड़े गए कसाब के लिए सजा ए मौत के लेकर जबरदस्त पैरवी की थी. 
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Read More
{}{}