PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक प्रोग्राम 'मन की बात' का आगामी एपिसोड 30 मार्च को प्रसारित होगा. लेकिन इसस पहले पीएम मोदी ने नागरिकों से अपने सुझाव साझा करने की अपील की है. साथ ही, पीएम मोदी ने इस महीने के 'मन की बात' के लिए व्यापक सुझाव मिलने पर भी खुशी जाहिर की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए से इस बात की जानकारी दी और कहा कि उन्हें इस महीने के 'मन की बात' के लिए व्यापक सुझाव प्राप्त होने पर प्रसन्नता हुई.
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'इस महीने के 'मन की बात' के लिए कई तरह के इनपुट मिलने से खुशी हुई, जो 30 तारीख को ब्रॉडकास्ट होगा. ये इनपुट सामाजिक भलाई के लिए सामूहिक कोशिशों की ताकत को उजागर करते हैं. मैं और लोगों को इस एपिसोड के लिए अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं.'
पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील
उन्होंने देश के नागरिकों से 'मन की बात' प्रोग्राम के लिए और भी सुझाव देने की अपील की है, जिससे 'मन की बात' का यह आगामी एडिशन और भी इफेक्टिव और पब्लिक इंटरेस्ट के लिए बन सके. 'मन की बात' प्रोग्राम पीएम मोदी के मासिक रेडियो प्रोग्राम के रूप में प्रसारित होता है, जिसमें वह विभिन्न सामाजिक, कल्चरल और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हैं और नागरिकों से जुड़े विचारों को शामिल करते हैं.
इस टोल फ्री नंबर पर भेजें अपने सुझाव
प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को आकाशवाणी पर 'मन की बात' प्रोग्राम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे. यह मासिक रेडियो प्रोग्राम का 120वां एपिसोड होगा. लोग इस प्रोग्राम के लिए अपने विचार और सुझाव टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं. लोग नरेंद्र मोदी ऐप या माई जीओवी ओपन फोरम के माध्यम से ऑनलाइन भी अपने सुझाव साझा कर सकते हैं. आगामी एपिसोड के लिए सुझाव इस महीने की 28 मार्च तक एक्सेप्ट किए जाएंगे.
यह प्रोग्राम आकाशवाणी और दूरदर्शन के नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूजऑनएआईआर मोबाइल ऐप पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. आकाशवाणी हिंदी प्रसारण के फौरन बाद क्षेत्रीय भाषाओं में प्रोग्राम प्रसारित करेगा.
इनपुट- IANS
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.