Priyanka Gandhi News: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन, शुक्रवार को भी कांग्रेस और बीजेपी सांसदों में तल्खी देखने को मिली. 'मकर द्वार' पर प्रियंका गांधी वाड्रा को बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी को चेतावनी देते सुना गया, 'ये मेरे साथ मत करियो...' प्रियंका इस बात से नाराज थीं कि पूर्व IAS सारंगी ने उन्हें एक झोला दिया था, जिस पर प्रमुखता से 'सिखों का नरसंहार' और '1984' लिखा हुआ था. जो 1984 में हुए सिखों के नरसंहार का संदर्भ था, जिसके लिए तत्कालीन राजीव गांधी सरकार को दोषी ठहराया गया था.
यह वाकया तब हुआ जब दोनों सांसद लोकसभा में दाखिल हो रहे थे. वीडियो से मालूम होता है कि सारंगी ने पहले से सोच रखा था कि अचानक बैग प्रियंका को सौंप देंगी. वायनाड से कांग्रेस सांसद ने एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी से मिले 'उपहार' को स्वीकार किया और सारंगी को धन्यवाद भी दिया. लेकिन जब उन्होंने 'नरसंहार' वाला संदेश देखा तो उनका रुख बदल किया. उन्होंने कड़े शब्दों में सारंगी को चेतावनी दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है.
#WATCH | Delhi | BJP MP Aparajita Sarangi gave a bag with ‘1984’ purportedly written on it to Congress MP Priyanka Gandhi Vadra
(Source: BJP) pic.twitter.com/oiudvpMCce
— ANI (@ANI) December 20, 2024
अपने बैग की वजह से चर्चा में प्रियंका
सारंगी ने प्रियंका को यह बैग ऐसे समय में दिया है जब कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद फलस्तीन और बांग्लादेश पर लिखे संदेश वाला बैग लेकर संसद पहुंची थीं. भुवनेश्वर से भाजपा सांसद सारंगी ने संसद के गलियारे में प्रियंका गांधी को यह बैग दिया. सारंगी ने कांग्रेस नेता को यह बैग तब सौंपा, जब वह संसद के गलियारे से गुजर रही थीं. प्रियंका ने सारंगी से बैग लिया और आगे बढ़ गईं. भाजपा नेता ने कहा कि बैग पर '1984' लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह भी एक मुद्दा है, जिसे कांग्रेस नेता को उठाना चाहिए, क्योंकि वह अपने बैग पर बयान दे रही हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.