trendingNow12700847
Hindi News >>देश
Advertisement

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का काफिला रोकने वाला कौन था? पुलिस ने किया गिरफ्तार

Priyanka Gandhi Convoy: प्रियंका गांधी केरल में अपने काफिले के साथ एयरपोर्ट जा रही थी कि तभी एक शख्स ने उनके काफिले के सामने अपनी गाड़ी रोक दी. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. 

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का काफिला रोकने वाला कौन था? पुलिस ने किया गिरफ्तार
Shruti Kaul |Updated: Mar 31, 2025, 12:56 PM IST
Share

Priyanka Gandhi: केरल में एक यूट्यूबर ने कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी के काफिले को रोक दिया. इसको लेकर पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार किया और उसकी गाड़ी भी सीज कर दी. पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार ( 29 मार्च 2025) रात 9 बजकर 30 मिनट की है. उस दौरान प्रियंका गांधी कोच्चि एयरपोर्ट की तरफ जा रही थीं कि तभी उनके काफिले को रोक दिया गया. 

ये भी पढ़ें- ट्रंप की धमकी से आगबबूला हुआ ईरान, 'रेडी टू लॉन्च' मोड में तैनात की मिसाइलें, एक बटन दबाने की है देरी

यूट्यूबर को किया गिरफ्तार 
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मन्नुथी पुलिस ने वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के काफिलो को रोकने के सिलसिले में एलानाडू निवासी अनीश अब्राहम नाम के यूट्यूबर को हिरासत में लिया, हालांकि उसे बाद में थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया. यूट्यूबर की गाड़ी भी जब्त कर ली गई है. 

काफिले के सामने रोक दी गाड़ी 
पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे मन्नुथी बाईपास जंक्शन पर हुई, जब प्रियंका अपने निर्वाचन क्षेत्र और मलप्पुरम जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वंदूर, मलप्पुरम से कोच्चि हवाई अड्डे जा रही थीं. इस दौरान आरोपी ने कथित तौर पर वायनाड से सांसद की सुरक्षा में शामिल वाहन के हॉर्न बजाने से नाराज होकर अपनी कार काफिले के सामने रोक दी. 

ये भी पढ़ें- इस गांव में तो मानों कैंसर का विस्फोट हो गया हो, हर गली- मोहल्ले में मिल रहे मरीज   

यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज 
पुलिस के मुताबिक जब जब मन्नुथी के उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल ने अवरोध को हटाने का प्रयास किया, तो यूट्यूबर कथित तौर पर उनसे झगड़ा करने लगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानबूझकर काफिले में घुसने, लोगों की जान खतरे में डालने और पुलिस के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. (इनपुट-भाषा)  

Read More
{}{}