Priyanka Gandhi made date cake for Mallikarjun Kharge birthday: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को 83 साल के हो गए और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा कई अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका नेतृत्व, प्रतिबद्धता और समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है.’’ लोकसभा में विपक्ष के नेता ने खरगे के स्वस्थ रहने की कामना की. संसद स्थित खरगे के कमरे में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई सांसद मौजूद थे.
प्रियंका गांधी ने खरगे के लिए बनाया खजूर का केक
इस खास मौके पर पार्टी की जानी-मानी नेता प्रियंका गांधी ने खरगे के जन्मदिन पर खरगे लिए एक खास केक बनाया. जो बिना चीनी का है और खजूर (डेट्स) से तैयार किया गया है. इसको लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता की सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा- ख़रगे जी मीठे से परहेज़ करते हैं. आज उनका जन्मदिन है. तो प्रियंका जी ने उनके लिए बग़ैर चीनी का dates मतलब खजूर का केक बनाया. अपने बड़ों का ऐसी ही छोटी छोटी चीज़ों से ध्यान रखना ही सम्मान और प्रेम है. यही हमारे संस्कार हैं.
ख़रगे जी मीठे से परहेज़ करते हैं
आज उनका जन्मदिन है
तो प्रियंका जी ने उनके लिए बग़ैर चीनी का dates मतलब खजूर का केक बनाया
अपने बड़ों का ऐसी ही छोटी छोटी चीज़ों से ध्यान रखना ही सम्मान और प्रेम है. यही हमारे संस्कार हैं@kharge जी@priyankagandhi जी pic.twitter.com/71PVMMIMmx
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 21, 2025
राहुल गांधी ने जिस स्टाइल में खिलाया किसके मुंह से निकला-OMG, आप भी देखें वीडियो
खड़गे जी ने संसद में केक काटकर मनाया जन्मदिन!pic.twitter.com/0CsTI4KUUA
— Vishal JyotiDev Agarwal (@JyotiDevSpeaks) July 21, 2025
वीडियो में और तस्वीरों में राहुल गांधी खरगे को केक खिला रहे हैं. सभी लोग ताली बजा रहे हैं, इसी बीच किसी के बीच मुंह से OMG की आवाज सुनाई देती है.वीडियो में सभी खुश नजर आ रहे हैं
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.