trendingNow12678457
Hindi News >>देश
Advertisement

उम्र के आखिरी पड़ाव में लिव इन में रह रहे दादा-दादी, देश में बढ़ रहा दिलचस्प ट्रेंड

Pune Elderly Couples: पुणे में एक शख्स ने अकेलेपन में जीवन काट रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अलग पहल निकाली है. उन्होंने 90 बुजुर्गों की शादी करवाई है. वहीं कुछ बुजुर्ग लिव इन रिलेशनशिप में भी रह रहे हैं.   

उम्र के आखिरी पड़ाव में लिव इन में रह रहे दादा-दादी, देश में बढ़ रहा दिलचस्प ट्रेंड
Shruti Kaul |Updated: Mar 12, 2025, 01:34 PM IST
Share

Pune Senior Citizens Live In Relationship: अक्सर बच्चों की नौकरी, विदेश या अन्य शहरों में बसने के कारण घर पर रह रहे बुजुर्ग लोग अकेले पड़ जाते हैं. ये अकेलापन तब और बढ़ जाता है जब उनका पार्टनर इस दुनिया में नहीं रहता है. अकेले रह रहे बुजुर्गों को जीवन में काफी कठिनाई आती है. इसी को ध्यान में रखते हुए माधव दामले नाम के एक शख्स ने 'हैप्पी सीनियर' नाम से एक संगठन की शुरुआत की, जिसमें अबतक पुणे समेत कई जिलों के 90 वरिष्ठ नागरिकों ने दोबारा शादी रचाई है. वहीं कुछ लोग लिव इन में रहना पसंद कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- मखाना और बनारसी साड़ी के साथ कलश क्यों ले गए थे पीएम मोदी, गदगद हो गए मॉरिशस के राष्ट्रपति

बुजुर्गों के लिए बनाया आश्रम 
माधव दामले के मुताबिक लिव इन रिलेशनशिप के जरिए बुजुर्गों को अपने जीवन में नया साथी मिला है. उन्होंने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप में रहकर ही अबतर 90 बुजुर्ग एक-दूसरे की देखभाल कर शादी रचा चुके हैं. माधव दामले के मुताबिक वह 12 सालों से बुजुर्गों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने 12 वर्ष पहले सातारा जिले में बुजुर्गों के लिए एक आश्रम बनाया था. उस वक्त वहां 7-8 बुजुर्ग रहते थे. एक दिन 65 साल के एक बुजुर्ग का अपने बेटे से झगड़ा हुए, जिसके बाद उन्होंने नींद की गोलियां खा लीं. अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग के बच्चे उनपर चिल्लाने लगे और कहा कि उनके पिता की यह आदत है. अब उन्हें वहां वापस न बुलाया जाए. इस घटना के बाद उन्होंने अकले रहे रहे बुजुर्गों को साथ लाने का काम किया. 

बुजुर्गों की करवाई शादी 
माधव ने वरिष्ठ नागरिकों को साथ लाने और उनके लिए साथी की तलाश करने का काम शुरु किया. उन्होंने बताया कि पहली शादी वाई में की गई. इसके बाद एक और शादी हुई. वहीं एक तीसरे शादी के दौरान वरिष्ठ नागरिक के बेटे ने खूब हंगामा कर दिया, जिसके चलते वरिष्ठ नागरिक चले गए. शख्स ने शादी के लिए तैयार महिला पर सवाल उठाए. इसको लेकर महिला ने कहा,' मैंने सरकारी नौकरी की है. शादी के कुछ समय बाद मेरे पति का देहांत हो गया था, जिसके बाद मैंने फिर कभी शादी नहीं की. मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी है इसलिए मैं इस विषय पर अधिक नहीं सोचती, लेकिन घरेलू महिला के लिए यह मुश्किल होगा.' 

ये भी पढ़ें- चोरों ने पहले आराम से खाई आलू-गोभी फिर घी-चीनी और अचार चुराकर फुर्र हो गए  

लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे बुजुर्ग 
माधव दामले ने बताया कि इस घटना के बाद से उनके दिमाग में बुजुर्गों के लिए लिव इन रिलेशनशिप का विचार आया. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसा कुछ करने के बारे में विचार किया, जिसके बाद माधव ने हैप्पी सीनियर नाम के एक संगठन की शुरुआत की. 

Read More
{}{}