चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पिछले दिनों नशा मुक्ति यात्रा की शुरुआत करने के बाद अब 'आप' पंजाब के सभी मंत्री और विधायक एक्शन मोड में नजर आने लगे हैं. इस सिलसिले में रविवार को 'आप' मंत्रियों और विधायकों ने पंजाब के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों में 'नशा मुक्ति यात्रा' निकालकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया. सभी कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में हलका इंचार्जों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ सामूहिक यात्रा निकाली.
स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह
इस दौरान विधायकों और मंत्रियों ने ग्रामीणों से नशा तस्करों का सामूहिक रूप से बहिष्कार करने और उनकी किसी भी तरह की सहायता खासकर उसके खिलाफ हुए मुकदमों में जमानत नहीं कराने की अपील की. स्थानीय लोगों में भी यात्रा के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग खुद नशा मुक्ति यात्रा में शामिल हो रहे हैं और सरकार के मुहिम का खुले तौर पर सराहना कर रहे हैं.
कई गांव नशा मुक्त
यात्रा के दौरान कई पंचायतों ने अपने गांव के नशा मुक्त होने की भी घोषणा की है. ऐसे दर्जनों गांवों के नाम कभी तक सामने आ चुके हैं. यात्रा के बीच विधायकों व मंत्रियों की गांवों में सार्वजनिक सभाएं भी हो रही है जिसमें वे गांवों के सरपंचों की मौजूदगी में लोगों को नशा न करने और नशे के खिलाफ खड़े होने की शपथ दिलवा रहे हैं.
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अपने विधानसभा क्षेत्र दिड़बा में, कुलदीप धालीवाल ने अजनाला में, हरभजन सिंह ने जंडियाला में, स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कोटकपूरा और डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रोड़ी ने गढ़शंकर में यात्रा निकाली. मंत्री मोहिंदर भगत जालंधर वेस्ट में एक्टिव हुए. डॉ रवजोत सिंह, तरुणप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, लालचंद कटारूचक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने विभिन्न गांवों में नशा मुक्ति यात्रा का नेतृत्व किया. हरजोत सिंह बैंस, बरिंदर गोयल, गुरमीत सिंह, बलजीत कौर और लालजीत सिंह भुल्लर ने अलग-अलग जगहों में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.