trendingNow12747001
Hindi News >>देश
Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दिखी भारत की ताकत, राहुल बोले- हम सेना के साथ, खरगे ने भी कही ये बात

Congress on Operation Sindoor: पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी सरकार का समर्थन किया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने सेना की बहादुरी को सलाम किया और कहा कि हम आतंक के खिलाफ सरकार के साथ खड़े हैं.

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दिखी भारत की ताकत, राहुल बोले- हम सेना के साथ, खरगे ने भी कही ये बात
Tahir Kamran|Updated: May 07, 2025, 04:26 PM IST
Share

Congress on Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत बड़ा हमला बोल दिया है. भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और 75 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है. पाकिस्तानी आतंकियों के जरिए 22 अप्रैल को पहलगाम में कायराना हमला किया गया, जिसके जवाब में भारत ने 15 दिन बाद यह करारा जवाब दिया. पहलगाम हमले के बाद पूरा देश एक जुट होकर पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग कर रहा था. हमले के बाद भी देश एकजुटता के साथ सेना और सरकार की तारीफ कर रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी का भी पहला बयान सामने आ गया है.

हमें अपनी सेना गर्व है: खरगे

कांग्रेस पार्टी ने हमले के बाद देश की सुरक्षा स्थिति को लेकर अनौपचारिक आपातकालीन बैठक बुलाई. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के कई दिग्गजों ने शिरकत की. मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सेना के शौर्य को सलाम किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है और उसके जज्बे और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं.

सरकार के साथ एकजुट हैं: खरगे

खरगे ने आगे कहा,'हम भारतीय सेना पर गर्व करते हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया है. हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं. आतंकवादी हमले के पहले दिन से ही कांग्रेस ने सेना और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमापार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया था'

राहुल गांधी ने क्या कहा?

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा,'हमारी सेना ने आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. हम आतंकियों के खिलाफ सरकार के साथ खड़े हुए हैं.'  इसी दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी समर्थन की बात कही. उन्होंने कहा,'वर्किंग कमेटी में हमारी चर्चा हुई और हमारा पूरा समर्थन हमारी सेना के साथ है और उन्हें मुबारकबाद.'

Read More
{}{}