BJP vs Congress on Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत सरकार एक ओर कूटनीतिक मिशन की तैयारी कर रही है, ताकि आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल पट्टी दुनिया के सामने खोली जाए. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से सरकार पर हमले तेज हो गए हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के कथित वीडियो को लेकर फिर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, विदेश मंत्री जयशंकर की खामोशी ये बता रही है-- ये घातक है. इसलिए मैं फिर से पूछूंगा : पाकिस्तान को हमले की पहले से जानकारी होने के कारण हमने कितने लड़ाकू विमान खोए? क्या ये चूक नहीं थी. यह एक गुनाह था और देश को सच्चाई जानने का हक है.
EAM Jaishankar’s silence isn’t just telling — it’s damning.
So I’ll ask again: How many Indian aircraft did we lose because Pakistan knew?
This wasn’t a lapse. It was a crime. And the nation deserves the truth. https://t.co/izn4LmBGJZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2025
उधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक नहीं कई बार कहा कि उन्होंने सीजफायर करवाया. इससे भी खतरनाक है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने ट्रेड की धमकी देकर समझौता करवाया.सिंदूर का सौदा होता रहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप रहे. कांग्रेस ने जयशंकर से सवाल किया कि आपने भारतीय सेना के पाकिस्तान पर अटैक से पहले उसको बता दिया था. क्या ये मुखबिरी नहीं है. क्या इस मुखबिरी के जरिये आपने अजहर मसूद और हाफिज सईद जैसे आतंकवादी को बचाने का काम किया ? ये सवाल हर भारतीय पूछ रहा है, प्रधानमंत्री मोदी इस मामले पर अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं.
मोदी की मुहिम से ममता ने क्यों बनाई दूरी, युसूफ पठान को विदेश जाने से रोका, कूटनीतिक मिशन से TMC आउट
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि हमने ऑपरेशन को लेकर पाकिस्तान को यह साफ संदेश दे दिया था कि ये हमला आतंकवादी ढांचों पर है, न कि पाकिस्तान सेना के खिलाफ. हालांकि बीजेपी और सरकार राहुल के आरोपों को पहले ही खारिज कर चुकी है. लेकिन कांग्रेस सांसद लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं.
सीरिया ने भरे चौराहे जिस इजरायली जासूस को सूली पर लटकाया, नेतन्याहू ने फिर उसकी कहानी क्यों सुनाई
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.