trendingNow12864494
Hindi News >>देश
Advertisement

'अरुण जेटली को मुझे धमकाने...', राष्ट्रीय कानूनी सम्मेलन में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, वोटिंग सिस्टम पर भी की आलोचना

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय कानूनी सम्मेलन में भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अरुण जेटली के साथ अपना एक वाकया सुनाया.    

'अरुण जेटली को मुझे धमकाने...', राष्ट्रीय कानूनी सम्मेलन में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, वोटिंग सिस्टम पर भी की आलोचना
Shruti Kaul |Updated: Aug 02, 2025, 12:12 PM IST
Share

Annual Legal Conclave 2025: कांग्रेस की ओर से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय कानूनी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कृषि कानूनों के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे इस कानून के खिलाफ लड़ने के दौरान उन्हें धमकाने के लिए भाजपा नेता अरुण जेटली को भेजा गया था. इस दौरान दिवंगत भाजपा नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी. 

'अरुण जेटली जी को मुझे धमकाने के लिए भेजा...'  
सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा,' मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था, तो अरुण जेटली जी को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था. उन्होंने मुझसे कहा था अगर तुम सरकार का विरोध करते रहे और कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ते रहे तो हमें तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी.'

राहुल गांधी ने आगे कहा,' मैंने उनकी तरफ देखा और कहा मुझे नहीं लगता कि तुम्हें पता है कि तुम किससे बात कर रहे हो.'  

ये भी पढ़ें- पीठ पीछे बड़ा खेल कर रहे पाक-बांग्लादेश, युनूस की सेना ने शहबाज से की बड़ी डील, भारतीय इंटेलिजेंस ने किया भंडाफोड़

वोटिंग सिस्टम में गड़बड़ी को लेकर संबोधन 
बता दें कि सम्मेलन में राहुल गांधी के संबोधन के दौरान 'देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो' के नारे लगे. इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा,' नहीं मैं राजा नहीं हूं और मैं राजा बनना भी नहीं चाहता हूं. मैं इस कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं.' इस दौरान उन्होंने वोटिंग सिस्टम में गड़बड़ी को लेकर बात करते हुए कहा,' मुझे हमेशा से संदेह था कि साल2014 से ही कुछ गड़बड़ है. मुझे गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले से ही संदेह था.' राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में 1 भी सीट नहीं मिलती है. यह उनके लिए बेहद आश्चर्यजनक था. उन्होंने इसको लेकर कहा,' जब भी हम बोलते थे, लोग कहते थे, सबूत कहां है? फिर महाराष्ट्र में कुछ हुआ. लोकसभा में हम चुनाव जीत गए. फिर 4 महीने बाद हम न केवल हारे बल्कि हमारा सफाया हो गया.'  

ये भी पढ़ें- पीठ पीछे बड़ा खेल कर रहे पाक-बांग्लादेश, युनूस की सेना ने शहबाज से की बड़ी डील, भारतीय इंटेलिजेंस ने किया भंडाफोड़

1 करोड़ नए वोटर सामने आए
महाराष्ट्र चुनावी की बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि अचानक 3 दल गायब होने के बाद कांग्रेस ने गंभीरता के साथ तलाशी शुरू की. इस दौरान खुलासा हुआ कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा के बीच 1 करोड़ नए वोटर सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर वोट भाजपा को मिले. राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास इसके सबूत हैं और जब यह डाटा जारी किया जाएगा तो जनता देखेगी कि चुनावी सिस्टम में कितना बड़ा झटका लगेगा. उन्होंने कहा कि देश में चुनाव सिस्टम पहले ही खत्म हो चुका है.   

F&Q 
राहुल गांधी ने वोटिंग सिस्टम में गड़बड़ी को लेकर क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें हमेशा से संदेह था कि साल 2014 से ही कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में 1 भी सीट नहीं मिलती है, जो उनके लिए बेहद आश्चर्यजनक था.

महाराष्ट्र चुनाव में क्या हुआ था?
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा के बीच 1 करोड़ नए वोटर सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर वोट भाजपा को मिले. उन्होंने कहा कि उनके पास इसके सबूत हैं और जब यह डाटा जारी किया जाएगा तो जनता देखेगी कि चुनावी सिस्टम में कितना बड़ा झटका लगेगा. 

राहुल गांधी ने चुनाव प्रणाली के बारे में क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि देश में चुनाव प्रणाली पहले ही खत्म हो चुकी है.उन्होंने कहा कि जब यह डाटा जारी किया जाएगा तो जनता देखेगी कि चुनावी सिस्टम में कितना बड़ा झटका लगेगा. 

Read More
{}{}