trendingNow12779218
Hindi News >>देश
Advertisement

'राहुल PM होते तो PoK...' सीजफायर पर कांग्रेस ने खोला नया मोर्चा, BJP ने तुरंत कर दिया क्लीन बोल्ड!

Operation Sindoor: सीजफायर से पहले तो कांग्रेस और विपक्ष पकिस्तान के मसले पर सरकार के साथ दिखे. लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने भी गियर बदल दिए. रेवंत रेड्डी का बयान कांग्रेस के उसी अभियान का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस नेता खुलकर सरकार के पीछे पड़े हैं.

'राहुल PM होते तो PoK...' सीजफायर पर कांग्रेस ने खोला नया मोर्चा, BJP ने तुरंत कर दिया क्लीन बोल्ड!
Gaurav Pandey|Updated: May 30, 2025, 12:05 PM IST
Share

Revanth Reddy on Rahul Gandhi: भारत-पाकिस्तान तनाव के मुद्दे पर कांग्रेस ने उस दौरान खुलकर सरकार का साथ दिया. फिर धीरे धीरे राजनीति शुरू हुई और अब कांग्रेस-बीजेपी रोज नए नए मोर्चे खोल रही है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पहले ही सवाल उठाए थे और अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नया मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना इंदिरा गांधी से करते हुए कह दिया कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो भारत अब तक पाक अधिकृत कश्मीर PoK को वापस ले चुका होता. रेवंत रेड्डी ने यह भी सवाल उठाया कि युद्धविराम से पहले सभी दलों की राय क्यों नहीं ली गई. हालांकि बीजेपी तत्काल इस बयान पर एक्टिव हो गई. 

'अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो..'
असल में रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस की जय हिंद यात्रा के दौरान हैदराबाद के निजामपेट में यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो आज PoK भारत का हिस्सा होता. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी अब एक्सपायर्ड करेंसी की तरह हो गए हैं. देश को अब इंदिरा गांधी जैसे निर्णायक नेतृत्व की जरूरत है जो राहुल गांधी में मौजूद है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अमेरिका के दबाव में सीजफायर घोषित किया और देश के आत्मसम्मान से समझौता किया. रेवंत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने भारत के राफेल लड़ाकू विमान गिरा दिए और इस पर सरकार ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया.

कांग्रेस के उसी अभियान का हिस्सा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रेवंत रेड्डी का यह बयान कांग्रेस के उसी अभियान का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस नेता खुलकर सरकार के पीछे पड़े हैं. इससे पहले पवन खेड़ा समेत अन्य नेताओं ने भी सरकार की सैन्य रणनीति और कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे. पवन खेड़ा तो विदेशी डेलिगेशन वाले मसले पर भी सरकार से भिड़े हुए हैं. अब रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने ऑल पार्टी मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को समर्थन दिया था लेकिन उसके बाद युद्धविराम पर उनसे सलाह नहीं ली गई. 

बीजेपी का तीखा पलटवार

उधर बीजेपी ने इस बयान पर तीखा पलटवार किया है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा की कोई समझ नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर पाकिस्तान ने वाकई कोई राफेल गिराया होता तो सबूत जरूर होते. मलबा सैटेलाइट तस्वीरें या अंतरराष्ट्रीय पुष्टि जरूर हुई होती. कांग्रेस नेता सिर्फ अफवाहों और विरोध के चक्कर में सेना की गरिमा पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान की प्रचार टीम जैसी लगने लगी है.

तीखे शब्दों में कांग्रेस को घेरा
इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी तीखे शब्दों में कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान के बब्बर हैं वो हिंदुस्तान के गब्बर बन गए हैं. उन्होंने राहुल गांधी रेवंत रेड्डी और जयराम रमेश से पूछा कि वे यह क्यों नहीं पूछते कि भारत ने कितने पाकिस्तानी एयरबेस तबाह किए. पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की जय हिंद यात्रा अब पाकिस्तान हिंद यात्रा बनती जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं ने सेना की उपलब्धियों को नजरअंदाज किया है. पात्रा यह भी कह गए कि कांग्रेस आतंकियों को पीएमओ बुलाने वाले अपने पुराने रिकॉर्ड को दोहरा रही है.

Read More
{}{}