Rahul Gandhi On OBC Reservation: तेलांगाना सरकार ने राज्य में OBC समुदाय के लोगों को 42 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है. इसको लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बताया कि प्रदेश में नौकरी, शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए OBC जनसंख्या को 42 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना सरकार के इस फैसले की जमकर तारीफ की है. उन्होंने इसे क्रांतिकारी कदम बताया है.
राहुल गांधी ने की तारीफ
राहुल गांधी ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार के इस फैसले को लेकर कहा कि उनकी पार्टी के शासन वाले राज्य ने रास्ता दिखाया है और यही पूरे देश की जरूरत है. इसको लेकर राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,' कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में OBC आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा किया है. राज्य में वैज्ञानिक तरीके से हुई जातिगत गिनती से मिली OBC समुदाय की वास्तविक संख्या स्वीकार की गई और शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में 42 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पारित किया गया है.'
कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में OBC आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा कर दिया है।
राज्य में वैज्ञानिक तरीके से हुई जातिगत गिनती से मिली OBC समुदाय की वास्तविक संख्या स्वीकार की गई और शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में 42% आरक्षण का बिल… https://t.co/MdXwryq34O
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2025
बताया क्रांतिकारी कदम
उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक न्याय की दिशा में यह वाकई एक क्रांतिकारी कदम है, जिसके जरिए राज्य में आरक्षण पर से 50 प्रतिशत की दीवार भी गिरा दी गई है. कांग्रेस नेता के अनुसार, जातिगत सर्वेक्षण के डेटा से हर समुदाय के सामाजिक और आर्थिक हालात का विश्लेषण कर ऐसी नीतियां बनाई जाएंगी जिनसे सबकी बेहतरी सुनिश्चित हो.
'जातिगत जनगणना से पिछड़ों को मिलेगा हक...'
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने इसके लिए एक विशेष समूह भी बनाया है. उन्होंने कहा,' मैं लगातार कह रहा हूं कि 'X-RAY' यानी जातिगत जनगणना से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक मिल सकता है.' उन्होंने आगे कहा,' तेलंगाना ने रास्ता दिखा दिया है, यही पूरे देश की जरूरत है. भारत में जाति जनगणना होकर रहेगी, हम करवाकर रहेंगे.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.