Rahul Gandhi On Election Commission vote theft: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि देश में चुनावों में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हो रही है और इसमें चुनाव आयोग सीधे तौर पर बीजेपी की मदद कर रहा है. राहुल ने कहा कि उनके पास इस धांधली के पक्के सबूत हैं, जो जल्द ही 'एटम बम' की तरह फटेंगे.
हम चुनाव आयोग को रिटायर होने के बाद भी खोज लेंगे
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा 'हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है... सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस प्रक्रिया में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे. आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है. आप जहां कहीं भी हों, भले ही आप सेवानिवृत्त हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.'
#WATCH | Delhi: "We have open and shut proof that the Election Commission is involved in vote theft... Most importantly, whoever in the Elections Commission is involved in this exercise, right from top to bottom, we will not spare you. You are working against India and this no… pic.twitter.com/vrP5ZUZoym
— ANI (@ANI) August 1, 2025
बिहार में ही नहीं कई राज्यों में वोटरों की चोरी
राहुल गांधी ने हाल ही में संसद परिसर में और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी बात रखी थी और कहा था कि यह सिर्फ बिहार की बात नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी ऐसा हुआ है. उनके मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एक करोड़ नए वोटर अचानक जोड़े गए, जो संदेहास्पद है. कर्नाटक में एक लोकसभा सीट की जांच में भी वोट चोरी के सबूत मिले.
वोटरों पर छह महीने तक एक किया रिसर्च
राहुल गांधी का कहना है कि उनकी पार्टी ने छह महीने तक कर्नाटक की एक सीट की मतदाता सूची का डिजिटल अध्ययन किया, जिसमें पता चला कि कैसे और कहां से नए वोटर जोड़े गए और पुराने वोटरों के नाम हटाए गए. राहुल गांधी ने बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर भी सवाल उठाए. उनका आरोप है कि इस प्रक्रिया के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक समुदायों के वोट काटे जा रहे हैं. उन्होंने इसे "मैच फिक्सिंग" करार देते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेगा और संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ेगा.
चुनाव आयोग से वीडियोग्राफी मांगी, नहीं मिला जवाब
राहुल गांधी ने यह भी बताया कि जब उन्होंने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी मांगी तो आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी राहुल गांधी के दावों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि राहुल 5 अगस्त को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन करेंगे और चुनाव आयोग को सबूत सौंपेंगे. दूसरी ओर बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज किया है.
बीजेपी ने बताया साजिश
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल को "हताश" बताते हुए कहा कि वे हार के बाद साजिश रच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इसे 'राजनीतिक शिगूफा' करार दिया है. चुनाव आयोग ने भी राहुल के दावों को निराधार बताया और कहा कि कांग्रेस ने कभी औपचारिक शिकायत नहीं की. आयोग का कहना है कि मतदाता सूची की समीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष है. लेकिन राहुल गांधी ने आयोग को चेतावनी दी कि वे इस 'वोट चोरी' को बेनकाब करेंगे और कोई भी जिम्मेदार आदमी इसमें बख्शा नहीं जाएगा.
इस खबर से जुड़ें पांच सवाल-जवाब:
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर क्या आरोप लगाए?
राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के लिए वोट चोरी कर रहा है, खासकर बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक में. उनके पास इसके पक्के सबूत हैं.
कर्नाटक में वोटर लिस्ट को लेकर क्या जांच हुई?
राहुल ने बताया कि कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की मतदाता सूची का छह महीने तक अध्ययन किया गया, जिसमें वोट चोरी के सबूत मिले.
बिहार में SIR का क्या विवाद है?
राहुल का दावा है कि SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यकों के वोट काटे जा रहे हैं.
बीजेपी ने इन आरोपों पर क्या कहा?
बीजेपी ने इसे राहुल की हताशा और झूठा आरोप बताया. जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस जनादेश का अपमान कर रही है.
राहुल गांधी अब क्या करेंगे?
राहुल 5 अगस्त को बेंगलुरु में प्रदर्शन करेंगे और चुनाव आयोग को सबूत सौंपेंगे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.