पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश एकजुट होकर दहशतगर्दियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हमले पर चिंता जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. उन्होंने इस घटना के संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक कर्रा से भी बात की है. राहुल ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता और न्याय का भरोसा दिलाया है. कल शाम में पीएम मोदी ने सऊदी से ही गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी. इसके बाद शाह कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे. आज सुबह पीएम भी लौट आए.
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में बात की. स्थिति पर अपडेट प्राप्त किया. पीड़ितों परिवारों को इंसाफ मिलना चाहिए और हम सभी उनके साथ हैं.'
Spoke with HM Amit Shah, J&K CM Omar Abdullah, and J&K PCC President Tariq Karra about the horrific Pahalgam terror attack. Received an update on the situation.
The families of victims deserve justice and our fullest support.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2025
इससे पहले मंगलवार को एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा था, 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं.'
एक्शन में पीएम मोदी! एयरपोर्ट पर उतरते ही वहीं बुला ली बैठक, कुछ बड़ा होने वाला है!
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था. हमले में दो विदेशी समेत कई लोगों की मौत हो गई. कई पर्यटक एवं स्थानीय लोग घायल भी हैं. हालांकि, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. दुनियाभर के शीर्ष नेताओं ने इस हमले की निंदा की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ मंगलवार रात करीब 8.20 बजे श्रीनगर पहुंचे और उन्हें उपराज्यपाल, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. इसके बाद गृह मंत्री उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए राजभवन गए. वह श्रीनगर के अस्पताल में घायल पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भी मिलेंगे, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.