Indian Railway: भारत और पाकिस्तान के बीच आधिकारिक तौर पर यूं तो सीजफायर हो चुका है लेकिन इससे पहले जारी तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने जम्मू और पंजाब के सरहदी इलाकों में रात के समय ट्रेन परिचालन रोकने का फैसला किया है. यह फैसला अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब के क्षेत्रों को प्रभावित करेगा, जिसमें अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर और जम्मू शामिल हैं.
सीजफायर के ऐलान से पहले आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जो ट्रेनें पहले इन इलाकों से रात में गुजरने वाली थीं, उन्हें अब दिन के समय चलाया जाएगा. इसके अलावा इन इलाकों में चलने वाली कुछ छोटी दूरी की ट्रेनें अगली सूचना तक रद्द रहेंगी. यह एहतियाती कदम सीमा पर बढ़ती सैन्य गतिविधियों के चलते उठाया गया है.
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि नया समय 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होने की उम्मीद है. हालांकि यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए, भारतीय रेलवे इन इलाकों में संपर्क बनाए रखने के लिए दिन के वक्त स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा. मौजूदा टाइम टेबल के मुताबिक दिन के समय रेल सेवाएं बिना किसी व्यवधान के जारी रहेंगी.
जबकि रात के समय परिचालन रोकने का फैसला सीमावर्ती क्षेत्रों में ब्लैकआउट आदेशों की रिपोर्ट के बाद लिया गया है, ताकि रात के समय नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाए जाने की संभावना को रोका जा सके. खुफिया इनपुट बताते हैं कि पाकिस्तानी ड्रोन गतिविधि और तोपखाने की गोलाबारी का जोखिम अभी भी ज्यादा है.
हालांकि अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है, ऐसे में हो सकता है कि रेलवे फिरसे अपने आदेश में कोई बदलाव करे. सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान जंगबंदी यानी सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी यही ऐलान किया और फिर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी X पर पोस्ट करते हुए पुष्टि की. आखिर में भारत के विदेश सचिव मिक्रम मिस्री ने भी भारत सरकार की तरफ सीजफायर पर बयान जारी किया.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.