Raj Thackeray Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में इन दिनों खुशनुमा माहौल बना हुआ है. पिछले दिनों राजनीतिक मंच पर राज-उद्धव की जोड़ी दिखी थी. अब इसी कड़ी में एक और बड़ा घटनाक्रम हुआ है. करीब 13 साल बाद आज राज ठाकरे ने 'मातोश्री' पहुंचकर उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई दी. यह मुलाकात सिर्फ पारिवारिक ही नहीं है. यह एक संभावित सियासी समीकरणों की पुष्टि भी है.फिलहाल ठाकरे परिवार के रिश्तों में गर्मजोशी लौट रही है.
बालासाहेब ठाकरे के निधन के वक्त..
असल में राज ठाकरे आखिरी बार 2012 में बालासाहेब ठाकरे के निधन के वक्त मातोश्री पहुंचे थे. हालांकि जब उद्धव ठाकरे की हार्ट सर्जरी हुई थी तो राज ने उन्हें अस्पताल से खुद अपनी गाड़ी में बिठाकर मातोश्री छोड़ा था. अब वर्षों बाद उनके इस दौरे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.
मातोश्री से गहरा भावनात्मक जुड़ाव..
वैसे भी राज ठाकरे का मातोश्री से गहरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है. उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन यहीं से शुरू किया था और लंबे समय तक बाल ठाकरे के साथ पार्टी कामकाज संभाला. यही कारण है कि मातोश्री को वे एक श्रद्धा स्थल की तरह देखते हैं. अब उद्धव ठाकरे के 65वें जन्मदिन पर वहां उनकी मौजूदगी ने इस रिश्ते की भावुक परतों को फिर से दिखा दिया है.
Mumbai | MNS chief Raj Thackeray met Shiv Sena UBT leader Uddhav Thackeray at Matoshree today and extended birthday wishes to Uddhav Thackeray
(Source: Shiv Sena-UBT) pic.twitter.com/jLtrNBAsf1
— ANI (@ANI) July 27, 2025
इससे पहले हाल ही में 5 जुलाई को दोनों नेता एक सार्वजनिक मंच पर भी साथ नजर आए थे. जब महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा बनाने का आदेश वापस लिया. आने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर दोनों के बीच गठबंधन की संभावनाएं भी तेज हो गई हैं. हालांकि राज ठाकरे ने अब तक गठबंधन को लेकर कोई साफ संकेत नहीं दिया है. लेकिन एक्सपर्ट्स यह मानकर चल रहे हैं.
FAQ
Q1: राज ठाकरे मातोश्री कब पहुंचे?
Ans: राज ठाकरे 13 साल बाद उद्धव ठाकरे के 65वें जन्मदिन पर मातोश्री पहुंचे.
Q2: पिछली बार राज ठाकरे मातोश्री कब गए थे?
Ans: वे आखिरी बार 2012 में बाल ठाकरे के निधन पर मातोश्री गए थे.
Q3: क्या शिवसेना (UBT) और MNS में गठबंधन के संकेत हैं?
Ans: हालिया मंच साझा करने और बयानों से संभावनाएं ज़ाहिर हो रही हैं, लेकिन राज ठाकरे ने अब तक कोई ठोस ऐलान नहीं किया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.