Beawar, Ajmer News: ब्यावर के सांकेत नगर थाना क्षेत्र के अतीतमंड गांव में रविवार रात को लक्ष्मणराम मेघवाल के दो पुत्र 13 साल जयदेव और 11 साल भावेश अपने ही घर में मृत अवस्था में पड़े मिले. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई.
ग्राम पंचायत के प्रशासक दुष्यंतसिंह सहित अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों बालकों के शवों को कब्जे में लिया और राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के चीर घर लाकर रखवाया गया है.
सोमवार सुबह एकेएच मोरचरी के यहां एकत्रित हुए परिजनों, समाज के महिला पुरुषों और ग्रामीणों ने दोनों बच्चों की हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों की मुआवजा देने और शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने पर अड़ गए.
इस दौरान सांकेत नगर थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह परिजनों के साथ समझाइस करते रहे. काफी समझाइस के बाद बच्चों के पिता लक्ष्मणराम ने पुलिस को एक तहरीर देकर बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गया हुआ था. पीछे से घर पर उसके दो बेटे जय, भावेश और बेटी घर पर थी.
बताया जा रहा है कि रविवार को बेटी ने उन्हें फोन कर बताया कि उसके दोनों भाई घर पर नहीं है. घर पर पहुंचने के बाद आसपास में तलाश करने पर दोनों के बारे में कहीं पर भी जानकारी नहीं मिली. आखिर में घर पर आकर जब घर में गेंहू भरने के लिए रखी लोहे की कोठी का ढ़क्कन खोलकर देखा तो पाया कि कोठी में दोनों भाई मृत अवस्था में पड़े हैं.
तहरीर में पिता लक्ष्मण राम ने दोनों बच्चों के शरीर पर चोटों और रगड़ के निशान पाए जाने पर उनकी हत्या की आशंका जताई. प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करवाने और शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की. मौके पर पहुंचे डिप्टी राजेश कसाना ने बच्चों के पिता की और से दी गई तहरीर से प्रशासन को अवगत कराया.
तहरीर के आधार पर प्रशासन के निर्देश पर 4 चिकित्सकों के एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया और शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. इस दौरान तहसीलदार हनुतसिंह ने उपस्थित परिजनों और ग्रामीणों को सरकार की ओर से नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर ग्रामीण और परिजनों शवों को लेकर अतीतमंड के लिए रवाना हुए.
इस दौरान भाजपा नेता महेंद्रसिंह रावत सहित बडी संखया में अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे. उधर जानकारी यह भी मिल रही है कि लक्ष्मणराम के घर के पास ही एक खदान है, जहां पर पत्थरों पर खून के निशान पाए गए है. ऐसे में ग्रामीणों और परिजनों को आशंका है कि किसी अज्ञात के यहा वारदात को अंजाम देने के बाद शव घर पर ले जाकर कोठी में बंद कर दिए. हालांकि इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.