trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12695251
Home >>अजमेर

Ajmer Blackmail Scandal: बिजयनगर कांड में संत का बयान कहा- मैंने सुना है, यहां 80-82 मामले हो सकते हैं, बच्चियों का ब्रेनवॉश कर दिया

Ajmer Blackmail Scandal: जूना अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी बिजयनगर पहुंचे और ब्लैकमेल कांड की जानकारी ली. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की, इसे विदेशी षड्यंत्र बताया. अब तक 16 लोग पकड़े गए, जिनमें 11 आरोपी जेल भेजे गए और 5 नाबालिग सुधार गृह में निरुद्ध किए गए.

Advertisement
Ajmer News Zee Rajasthan
Ajmer News Zee Rajasthan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 05:07 PM IST
Share

Rajasthan News: जूना अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय महंत नारायण गिरी महाराज बिजयनगर पहुंचे और सर्व समाज संघर्ष समिति के लोगों से ब्लैकमेल कांड बाबत अब तक संपूर्ण कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली. धर्मगुरु ने बिजयनगर पहुंच कर मासूम छात्राओं को ब्लैकमेल कर शोषण से पीड़ित परिवारों से भी मिल और उनसे घटना क्रम की संपूर्ण जानकारी ली.

राष्ट्रीय महंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि बच्चियों के साथ में जो दुराचार का जो प्रयास किया जा रहा है. यहां के लड़के तो बहुत साधारण रूप में है ये विदेशी षड्यंत्र भी है. करीब 40 देश इसमें साथ में लगे हुए हैं. मैं विशेष रूप से राजस्थान सरकार से और भारत सरकार से मांग करता हूं कि इसमें सीबीआई जांच होना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

राष्ट्रीय महंत ने बताया कि मैंने सुना है कि यहां 80-82 मामले हो सकते हैं. यह बच्चियों का पूरा ब्रेनवाश कर देते हैं. पूरी तरह से धर्म परिवर्तन इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर कर देते हैं. ऐसे आरोप भी लगाए है. इस क्षेत्र में सीबीआई जांच होगा. आने वाले समय में ऐसे मामलों की पुर्नावर्ती नहीं हो यहां पर करीब 700 साल तक मुगलों का राज रहा है फिर भी ये विधर्मी कुछ उखाड़ नहीं पाए हैं.

इसके पश्चात बिजयनगर सर्व समाज संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के गृहमंत्री के नाम का एक ज्ञापन महंत नारायण गिरी महाराज को सौंपा व नारायण गिरी महाराज ने इस मामले में आगे की रणनीति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मामले में अब तक 16 जने पकड़े
प्रकरण में पुलिस ने अब तक 16 जनों को पकड़ा है इनमें 9 आरोपी, 2 कैफे संचालक व 5 नाबालिग शामिल हैं. इनमें से सभी 11 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा (जेल) में भेजा जा चुका है, जबकि नाबालिकों को निरुद्ध कर सुधार गृह भिजवाया गया है.

रिपोर्टर- अभिजीत दवे

ये भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या? पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, रिश्ते में दोनों भाई-बहन 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}