Ajmer Crime News: गेगल रीको एरिया स्थित बर्फ फैक्ट्री में शनिवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शुरुआती पड़ताल में युवक की मौत जलने से हुई है. वह किन परिस्थिति में जला, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है. गेगल थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद शव जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.