Ajmer News: राजस्थान के अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे किनारे शराब के ठेके के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर खदान में गिर पड़ी. गाड़ी के खदान में कूदने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलती ही लोगों का जनसमूह घटनास्थल पर उमड़ पड़ा. वहीं, स्थानीय लोगों और सरवाड़ पुलिस के जवानों ने स्कॉर्पियो में बैठे लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दाव पर लगाकर पानी में कूद गए.
उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर तहसीलदार बंटी राजपूत तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव राहत कार्य शुरू करवाया. थाना प्रभारी जगदीश चंद्र आवश्यक बैठक को छोड़कर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पानी की खदान में गिरी स्कॉर्पियो को बाहर निकालने के कोशिश की.
प्रशासन में यहां पर दो हाइड्रो और तीन जेसीबी मशीन लगी. पिछले कई घंटों से बचाव और राहत कार्य चला लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली. इसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने एसडीआरएफ टीम को भी मौके पर बुलाया.
साथ ही ट्रैक्टर लगाकर खदान से पानी निकलवाया जा रहा है. महादेव गुर्जर निवासी भैरूखेडा टेम्पो चालक है और भेरू खेड़ा से सरवाड़ के बीच में टेंपो चलाता है. आज जब घर से निकला तो उसे क्या पता कि वह वापस घर नहीं लौटेगा.
महादेव गुर्जर शराब के ठेके के पास टेंपो में माल लेकर पहुंचा तो आगे स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी इसलिए उसने टेंपो को बंद करके स्कॉर्पियो गाड़ी को देखा. आस-पास कोई दिखाई नहीं दिया तो उसने गाड़ी का दरवाजा खोला और गाड़ी को आगे लेना चाहा. इसी दौरान अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी खदान में गिर गई, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही सरवाड़ शहर सहित आसपास के गांवों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा है और भीड़ की संख्या लगातार बढ़ती गई, जिसके चलते पुलिस जवानों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे बचाव और राहत काम के बारे में जानकारी ली.
बता दें कि जहां हादसा हुआ है, वहां किसी जमाने में गार्नेट की खान चला करती थी, जिसके चलते पानी गहरा भरा हुआ है. प्रशासनिक अधिकारियों की लंबी जद्दोजहद के बाद 40 फीट गहरे पानी में गिरी स्कॉर्पियो गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन गाड़ी में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला, जिसके चलते प्रशासन के सामने समस्या खड़ी हो गई.
इसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय गोताखोरों को पानी में उतारा है और पानी में व्यक्ति की तलाश की जा रही है. गाड़ी में कितने लोग सवार थे और पानी में कितने लोग हैं, यह भी अधिकारियों के सामने एक पहेली बनी हुई है.