trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12672274
Home >>अजमेर

Ajmer Lawyer Murder: अजमेर में डीजे की आवाज पर भड़का हंगामा, वकील की मौत के बाद कोर्ट में हंगामा, बाजार बंद कराए गए

Ajmer Lawyer Murder: अजमेर में वकील पुरुषोत्तम जाखोटिया की हत्या के विरोध में वकीलों ने कोर्ट परिसर में हंगामा किया, पुलिस और लोगों को बाहर निकाला. डीजे बंद करने की बात पर बदमाशों ने उन पर हमला किया था. हालात बिगड़ते देख 10 थानों की पुलिस तैनात, आरोपियों की तलाश जारी.

Advertisement
Ajmer News
Ajmer News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 07, 2025, 12:41 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में सीनियर एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखोटिया की हत्या के बाद शुक्रवार सुबह कोर्ट परिसर में वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज एडवोकेट्स ने कोर्ट में जोरदार प्रदर्शन किया और आक्रोशित होकर परिसर में मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों को जबरन बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं, गुस्साए वकीलों ने कोर्ट परिसर में चल रही दुकानों को भी जबरन बंद करवा दिया. हालात बेकाबू होते देख 10 थानों की पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी.

पुष्कर में DJ बंद करने को लेकर हुआ हमला, अस्पताल में हुई मौत
घटना की शुरुआत 2 मार्च को पुष्कर में हुई जब एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखोटिया पर कुछ बदमाशों ने लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि उनके पड़ोस में एक तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी. जाखोटिया ने इसका विरोध किया और डीजे बंद करने को कहा. इसी बात पर वहां मौजूद नशे में धुत बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और उनके सिर पर गंभीर चोट आई.

घायल जाखोटिया को तुरंत अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी मौत की खबर फैलते ही वकीलों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और उन्होंने कोर्ट परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मामले में केस दर्ज, बदमाशों की तलाश जारी
वकील के भतीजे अंकुश जाखोटिया की शिकायत पर पुलिस ने डीजे वाहन चालक और पिकअप सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, वकीलों का कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- Ajmer News: अंधेरे में अवैध खनन, सावर पुलिस की दबिश से बजरी माफियाओं में हड़कंप

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}