Ajmer News: नया रंगजी मंदिर में 11 दिवसीय ब्रह्मोत्सव शुरू हो गया है. अब रोज भगवान की भव्य सवारी निकलेगी. 26 मार्च तक यहां पर धार्मिक कार्यक्रम चलेंगे वाले हैं. श्री रमा वैकुंठ दिव्य देश नया रंगजी मंदिर में 11 दिवसीय वार्षिक ब्रह्मोत्सव का आगाज हो गया है. रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मंगलगिरी पर भगवान विष्णु के द्वारपाल विष्वकसेन की सवारी निकाली गई.
सवारी से पहले विष्वकसेनजी ने मंदिर के बगीचे में भ्रमण कर मृदाहरण किया. मंदिर प्रबंधक सत्यनारायण रामावत के अनुसार, उत्सव के दौरान रोज सुबह-शाम मंदिर से वराह घाट चौक तक भगवान की सवारी निकलेगी. भगवान के अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा. मंदिर के उत्सव मंडप में धार्मिक कार्यक्रम होंगे.
17 मार्च को सिंह वाहन पर प्रभु की सवारी सुबह 8 बजे निकलेगी. 18 मार्च को हंस वाहन और शाम को सूर्य प्रभा सवारी होगी. 19 मार्च को गुरु वाहन और हनुमान वाहन की सवारी निकलेगी. 20 मार्च को शेष वाहन और चंद्र प्रभा की शोभायात्रा होगी. 21 मार्च को पालकी और शार्दूल वाहन पर प्रभु महोत्सव स्वरूप में दर्शन देंगे.
22 मार्च को शाम 5 बजे मंगलगिरि से बसंत की विशेष सवारी निकलेगी. 23 मार्च को कदंब और गज वाहन पर भगवान वेंकटेश्वर रूप में दर्शन देंगे. 24 मार्च को दोपहर 3:30 बजे जल विहार उत्सव होगा. 25 मार्च को पालकी और पुष्प कोटि सवारी में भगवान का भव्य श्रृंगार होगा. 26 मार्च को पूर्णाहुति के साथ पुष्प विमान सवारी के बाद महाप्रसाद वितरण किया जाएगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!