trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12677512
Home >>अजमेर

Rajasthan News: बनास नदी में बहे 5 दोस्त, दो ने तैरकर बचाई जान तो 2 का मिला शव एक अभी लापता

Rajasthan News: अजमेर जिले में सावर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम नापाखेड़ा के पास बनास नदी में घूमेन निकले पांच युवकों की नाव सोमवार दोपहर अचानक पलट गई. जिसमें दो का आज शव मिला अभी एक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.  

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Aman Singh |Updated: Mar 11, 2025, 06:01 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में सावर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम नापाखेड़ा के पास बनास नदी में घूमेन निकले पांच युवकों की नाव सोमवार दोपहर अचानक पलट गई. नाव पलटने से 5 दोस्त बह गए. नाव पलटने के बाद दो युवकों ने तैरकर अपनी जान बचा ली. वहीं तीन युवक नदी में लापता हो गए थे. 

यह भी पढ़ें- पुलिस वालों के वीक ऑफ पर सस्पेंस खत्म, जवाहर सिंह बेढम ने डिटेल में दी जानकारी

वहीं शाम 5:45 बजे अजमेर से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू की. करीब 25 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद दो युवकों को शव बनास नदी से मिला. जबकि एक युवक अभी भी लापता है. सोमवार दोपहर करीब 1 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 

सोमवार को रात करीब 8:30 बजे अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था. मंगलवार यानी आज सुबह करीब 7 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है. 

SDRF ने मंगलवार यानी आज सुबह करीब 10:20 बजे कालूराम मीणा 16 वर्ष और दोपहर करीब 2 बजे संदीप मीणा का भी शव निकाल लिया. वहीं अभी एक लापता युवक राजवीर मीणा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. तीसरा युवक अभी तक लापता है.

पढ़ें एक बड़ी खबर

राजसमंद की दिवेर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 साल पुराने एक्सीडेंट के मामले में फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को दबोचा है. दिवेर थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित अपने गांव आया है. 

जिसके बाद पुलिस ने सूचना को पुख्ता करते हुए आरोपित को उसके गांव से दबोच लिया. यह कार्रवाई दिवेर थाना पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है, जिसमें उन्होंने 10 साल पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपित को दबोच लिया है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}