trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12665725
Home >>अजमेर

Ajmer News: न्यायालय परिसर में सेंध, अभियोजक कार्यालय से कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी, शिवरात्रि की छुट्टी में दिया वारदात को अंजाम

Ajmer News: शहर के न्यायालय परिसर में चोरी की वारदात सामने आई है. अपर लोक अभियोजक कार्यालय से अज्ञात चोर कंप्यूटर, प्रिंटर और महत्वपूर्ण दस्तावेज ले उड़े. घटना शिवरात्रि की छुट्टी के दौरान हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
Ajmer News
Ajmer News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 01, 2025, 03:04 PM IST
Share

Rajasthan News: शहर के न्यायालय परिसर में चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. अपर लोक अभियोजक कार्यालय संख्या-2 में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर कंप्यूटर मॉनीटर, प्रिंटर, लेजर, माउस सहित कई जरूरी उपकरण चुरा लिए. इस घटना ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

शिवरात्रि की छुट्टी का उठाया फायदा, पुलिस जांच में जुटी
मामले को लेकर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नारायण सिंह ने सिटी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को कार्यालय बंद कर सभी कार्मिक अपने घर चले गए थे. अगले दिन 26 फरवरी को शिवरात्रि की छुट्टी होने के कारण कार्यालय नहीं खुला. जब 27 फरवरी की सुबह कार्यालय पर तैनात होमगार्ड राजू सिंह ड्यूटी पर पहुंचा और दरवाजा खोला, तो वहां का नजारा देख वह सन्न रह गया. कार्यालय का मुख्य गेट खुला था और अंदर से कंप्यूटर सहित कई अहम उपकरण गायब थे. होमगार्ड द्वारा सूचना दिए जाने के बाद नारायण सिंह तुरंत कार्यालय पहुंचे और मौके का जायजा लिया. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

महत्वपूर्ण डेटा चोरी, न्यायालय परिसर की सुरक्षा पर सवाल
सहायक प्रशासनिक अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि चोरी हुए कंप्यूटर में न्यायालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और गोपनीय डेटा सेव था. ऐसे में यह सिर्फ साधारण चोरी नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश भी हो सकती है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या चोरों का मकसद सिर्फ कीमती सामान चुराना था या फिर किसी खास दस्तावेज तक पहुंच बनानी थी. पुलिस अब न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके. इस वारदात ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है, और अब न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Ajmer News: जेल के भीतर चल रही थी साजिश! हाई सिक्योरिटी जेल में प्रहरी के पास से...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- दिलीप चौहान

Read More
{}{}