trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12700921
Home >>अजमेर

Daurai-Tanakpur Express: अब उत्तराखंड घूमने जाना होगा आसान, अजमेर से टनकपुर तक दोड़ेगी ये ट्रेन, पल भर में रेगिस्तान का होगा पहाड़ों से मिलन

Daurai-Tanakpur Express: राजस्थान के अजमेर से टनकपुर तक आज दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस 15091/15092 ट्रेन का आज शुभारंभ होगा. इस रेल एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह में 31 मार्च को दोपहर तीन बजे दौराई रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा. मंत्री भागीरथ चौधरी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ करेंगे.  

Advertisement
Daurai-Tanakpur Express train
Daurai-Tanakpur Express train
Aman Singh |Updated: Mar 31, 2025, 01:35 PM IST
Share

Daurai-Tanakpur Express: राजस्थान के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस 15091/15092 ट्रेन का आज 31 मार्च को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए यह ट्रेन एक नई रेल सेवा की सौगात होगी. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: 5 महीने की जुड़वा बच्चियों के हत्यारे पिता का पुलिस ने निकाला जुलूस

इस रेल एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह में 31 मार्च को दोपहर तीन बजे दौराई रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा.कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के शामिल होने की संभावना है.

यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, पीलीभीत होते हुए उत्तराखंड के टनकपुर तक पहुंचेगी. इससे यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी. मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह ट्रेन उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. 

दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस से अजमेरवासियों को उत्तराखंड जाने के लिए एक नया और सुगम रास्ता मिलेगा. उन्होंने सभी नागरिकों को इस शुभ अवसर के लिए आमंत्रित किया और रेलवे मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए अजमेर में यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का आश्वासन दिया.

पढ़ें अजमेर की एक और बड़ी खबर

अजमेर सहित विभिन्न क्षेत्र में गणगौर पर्व को लेकर महिलाओं सहित बालिकाओं में भारी उत्साह नजर आया. गणगौर पूजन एवं उद्यापन के लिए महिलाओं द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं. कस्बे में महिलाओं द्वारा ईश्रर गणगोर की गाजे बाजे के साथ धुमधाम से सवारी निकाली गई. इस दौरान महिलाओं सहित नवयवुतियों ने बैंडबाजों की धुन पर जमकर नृत्य किए. 

वहीं सुहागिनों ने अपने-अपने सुहाग की रक्षा के लिए ईश्वर गणगौर की पूजा कर श्रद्धा पूर्वक गणगौर पर्व मनाया गया. इस मौके पर कई महिलाएं उद्यापन कर सुहागिनों को भोजन कराएं ओर सुहाग सामग्री भी भेंट की गई. ईश्रर गणगौर की पूजा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया. 

सावर कस्बे में नवविवाहिताएं व नवयुवतियां गणगौर माता की विशेष पूजा अर्चना करती नजर आई. इस दौरान महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर ईश्र गणगौर की विशेष पूजा की. इस दौरान विवाहित महिलाएं गोर-गोर गोमती ईसर पूजे पार्वती सहित विभिन्न गणगौर पूजन के गीतों के बीच ईश्वर गणगौर की पूजा की गई.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}