Rajasthan News: अजमेर जिले के सावर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में बजरी माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराजमल मीणा व पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन व परिवहन रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सावर पुलिस टीम ने शनिवार देर रात यह कार्रवाई की.
अवैध खनन का भंडाफोड़
सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि शनिवार रात पुलिस गश्त के दौरान देवखेड़ी और जेतपुरा के बीच खारी नदी में हलचल दिखी. पुलिस टीम ने जब नजदीक जाकर जांच की तो एक जेसीबी मशीन बजरी का अवैध खनन कर रही थी. पुलिस की जीप देखते ही जेसीबी चालक घबराकर मशीन लेकर धून्धरी गांव की ओर भागने लगा.
पुलिस की मुस्तैदी से जब्त हुई जेसीबी
पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया, लेकिन जेसीबी चालक घबराकर मशीन को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे में भाग निकला. पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर थाने ले जाकर खड़ा करवा दिया. मामले की सूचना खनिज विभाग को दे दी गई है, जो नियमानुसार जुर्माना वसूलेगा.
टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई में सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल भंवरलाल और कांस्टेबल छोटूलाल शामिल थे. पुलिस की इस मुस्तैदी से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और अवैध खनन करने वालों में डर का माहौल है. पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Ajmer News: ब्यावर में परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, पुलिस तैनात
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Reported By- अभिजीत दवे