trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12673807
Home >>अजमेर

Ajmer News: पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या पर आक्रोश, अधिवक्ताओं ने किया ब्यावर बंद, कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली

Ajmer News: पुष्कर के वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के विरोध में ब्यावर में अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने मिलकर दोपहर 2 बजे तक बंद रखा. पुलिस सतर्क रही, वहीं वकीलों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार से सख्त कार्रवाई, मुआवजा और डीजे पर प्रतिबंध की मांग की.

Advertisement
Beawar News
Beawar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 08, 2025, 06:23 PM IST
Share

Rajasthan News: पुष्कर के वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया की निर्मम हत्या को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को ब्यावर बार एसोसिएशन के आह्वान पर ब्यावर में दोपहर 2 बजे तक बंद पूरी तरह सफल रहा. अधिवक्ताओं की इस अपील को व्यापारिक संगठनों का भी पूरा समर्थन मिला, जिसके चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.

व्यापारियों ने दिखाया एकजुटता का संदेश
ब्यावर के व्यापारिक संगठनों ने इस बंद का समर्थन करते हुए दोपहर 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखे. हालांकि, आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सेवाओं जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, रेलवे सेवाएं और बस सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया.

पुलिस प्रशासन रहा सतर्क
बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार शहर के हर चौराहे और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बंदोबस्त किए गए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

अधिवक्ताओं की रैली और विरोध प्रदर्शन
दोपहर 2 बजे के बाद अधिवक्ता रैली के रूप में जिला कलेक्टरेट पहुंचे, जहां उन्होंने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या पर गहरा आक्रोश जताते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इसके साथ ही, प्रदेशभर में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी अपील की गई. अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि इस घटना में कुछ हाई-प्रोफाइल लोग भी शामिल हैं, जिनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए.

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीते दिनों पुष्कर में तेज आवाज में डीजे बजाने पर विवाद हो गया था. वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया ने जब युवकों को आवाज कम करने को कहा, तो आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया.

ब्यावर में बंद, अजमेर में भी उबाल
जाखेटिया की मौत के बाद अजमेर बार एसोसिएशन ने भी अजमेर बंद का आह्वान किया था. चूंकि न्यायिक दृष्टि से ब्यावर अभी भी अजमेर के अधीन है, इसलिए ब्यावर बार एसोसिएशन ने भी बंद का समर्थन किया. बंद के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिलीप सिंह गौरा सहित पूरी कार्यकारिणी और अन्य अधिवक्ता सक्रिय रहे.

न्याय की मांग और बढ़ते विरोध प्रदर्शन
इस घटना ने राजस्थान में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया और कड़ी सजा नहीं दी गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें- Ajmer News: अंधेरे में अवैध खनन, सावर पुलिस की दबिश से बजरी माफियाओं में हड़कंप

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- दिलीप चौहान

Read More
{}{}