Ajmer News: राजस्थान सरकार ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लाखों किसानों को बड़ा फायदा पहुंचाया, जिसके चलते किसान राजस्थान सरकार की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं. केकड़ी कृषि मंडी में प्रतिदिन हजारों किसान अपनी उपज लेकर आते हैं. किसानों को अपनी उपज की गुणवत्ता की जांच करवानी पड़ती है.
पहले किसानों को बाहर जांच करवानी पड़ती थी, जिसके लिए किसानों को मोटी रकम देनी पड़ती थी. सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कृषि मंडी केकड़ी में निशुल्क जांच की व्यवस्था कर दी, जिससे किसानों के लाखों करोड़ों रुपए का फायदा हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी कृषि मंडी में अभी प्रतिदिन ढाई से 3 हजार किसान सरसों की फसल लेकर आ रहे हैं. कृषि मंडी में 20 से लेकर 30 हजार कट्टो की तुलाई हो रही है. वहीं दस हजार से लेकर 13 हजार किवंटल सरसों की तुलाई हो रही है. किसानों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने केकड़ी मंडी में निशुल्क जांच लैब सेंटर खोल रखा है, जहां पर किसानों की सरसों की फसल की निशुल्क जांच की जा रही है.
प्रतिदिन केकड़ी मंडी में ढाई हजार सैंपल की जांच होती है और बाजार में जांच करने के एक सैंपल के 70 रूपए लिए जाते हैं. प्रतिदिन किसानों के एक लाख पिचेतहर हजार रुपए होते हैं. वहीं महीने के 52 लाख 50 हजार होते हैं. लेकिन सरकार ने किसानों के लिए यहां पर निशुल्क व्यवस्था कर रखी है, जिसके चलते किसानों के महीने के 52 लाख रुपए से अधिक की राशि बच रही है.
स्थानीय किसानों ने की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने ग्रामीणों के हित के लिए सोचा इसके चलते आज लाखों किसानों को फायदा हो रहा है. केकड़ी मंडी में 42 लाख की लागत की उच्च गुणवत्ता वाली 3 मशीन लगा रखी है. एक मशीन मांडलगढ़ और एक मशीन अजमेर से मंगवा रखी है. पाचों मशीनों पर पांच कर्मचारी गुणवत्ता पूर्वक सरसों की जांच कर रहे हैं. सरकार द्वारा निशुल्क जांच शुरू करने के बाद मंडी के बाहर जांच करने वाले कई दलालों की दुकानों के ताले लटक गए हैं, क्योंकि सरकारी लैब में गुणवत्ता पूर्वक जांच हो रही है. वहीं बाहर करवाने वाली जांच में आए दिन धांधली की खबरें मिलती रहती है.