Ajmer News: आनासागर झील के किनारे बने सेवन वंडर्स पार्क पर सुप्रीम कोर्ट का चाबुक चल गया है. अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाए गए सेवन वंडर्स पार्क और फूड कोर्ट को हटाने की कार्रवाई नगर निगम ने शुरू कर दी है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने झील के वेटलैंड क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने के बाद सख्त रुख अपनाया है. SC ने भी अपने आदेश में लिखा कि यदि नियमों का उल्लंघन हुआ है, तो निर्माण कितना भी खूबसूरत क्यों न हो, तोड़ा जाएगा.
सोमवार की देर शाम को सेवन वंडर्स को हटाने की कार्रवाई पर नगर निगम ने काम शुरू कर दिया. इश दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वहां पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जनता के पैसे की बर्बादी के लिए तत्कालीन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को घेरा. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने मांग की कि सेवन वंडर्स के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जनता के पैसा वसूल किया जाना चाहिए.
SC के आदेश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. बीते दिन आनासागर झील के किनारे स्थित सेवन वंडर्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. वहीं दिनभर पर्यटक सेवन वंडर्स के खुलने के इंतजार में बने रहे, लेकिन निराश होकर घर लौट आए. देर शाम प्रशासन द्वारा एक बड़ी क्रेन मंगवाई गई और सेवन वंडर्स को तोड़ना शुरू कर दिया.
अजमेर के सेवन वंडर्स में मिश्र का पिरामिड, रोम का कोलोसियम, स्टैचू ऑफ लिबर्टी, पीसा की मीनार, एफिल टावर, क्राइस्ट द रिडीमर और ताजमहल के कॉपी स्टेचू बने थे. इस कार्रवाई के तहत मौके पर पहुंचे अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह ने कहा कि अजमेर नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण को सुप्रीम कोर्ट ने इस निर्माण को हटाने के आदेश दिए हैं. इसके तहत सेवन वंडर्स के अलावा फूड कोर्ट को भी तोड़ दिया जाएगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!