trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12561069
Home >>अजमेर

Ajmer News : ब्यावर पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन बदमाशों से बरामद की 33 लाख 50 हजार की अवैध नकदी

Ajmer News : जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, एएसपी भूपेन्द्र शर्मा और वृताधिकारी राजेश कसाना के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम और जवाजा थाना  पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो गाडी में सवार तीन व्यक्तियों से 33 लाख 50 हजार रुपए की अवैध नकदी नकदी जब्त की है.   

Advertisement
Ajmer News : ब्यावर पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन बदमाशों से बरामद की 33 लाख 50 हजार की अवैध नकदी
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 16, 2024, 06:02 PM IST
Share

Ajmer News : जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, एएसपी भूपेन्द्र शर्मा और वृताधिकारी राजेश कसाना के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम और जवाजा थाना  पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो गाडी में सवार तीन व्यक्तियों से 33 लाख 50 हजार रुपए की अवैध नकदी नकदी जब्त की है. 

एसपी कार्यालय के सोश्यल मीडिया प्रकोष्ठ की ओर से जारी सूचना के अनुसार जवाजा थानाधिकारी महादेव प्रसाद को मुखबिर खास से सूचना मिली कि ब्यावर से भीम की तरफ एक बिना नंबरी सफेद रंग की बोलेरो गाडी आ रही है, जिसमे अवैध नगद रुपये हो सकते है. जिस पर थानाधिकारी महादेव प्रसाद द्वारा कलातखेडा तिराहे पर पहुंच कर नाकाबंदी शुरू की गई. 

इसी दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबरी बोलेरो गाड़ी आती दिखाई दी. जिसको रुकवाया गया एवं गाड़ी में बैठे व्यक्ति लक्ष्मणसिंह पुत्र किशन सिंह रावत निवासी ग्राम बरार पुलिस थाना भीम, चन्द्रजीत सिंह पुत्र भगवान सिंह रावत निवासी ग्राम बरार पुलिस थाना भीम तथा उम्मेद सिंह पुत्र जसवंत सिंह रावत निवासी ग्राम मायला खेत बरार पुलिस थाना भीम के कब्जे में मिले बैग में रुपये भरे मिले. 

जिस पर उक्त तीनों व्यक्तियों से उक्त रुपयों के संबध में वैध बिल या कागजात मांगे तो वह प्रस्तुत नहीं कर सके. जिस पर उक्त तीनों व्यक्तियों की उपस्थिति में बैग में भरे नोटों को निकालकर मशीन से गिना तो कुल 33 लाख 50 हजार रूपए हुए. जिस पर तीनों शक्स लक्ष्मण, चन्द्रजीत एवं उम्मेदसिंह द्वारा मौके पर उक्त रुपयों के संबध कोई वैच दस्तावेज पेश नही करने पर व उक्त रुपये संदिग्ध होने पर और उक्त रुपयों का संज्ञेय अपराध में प्रयुक्त होने की पूर्ण सम्भावना होने पर पुलिस ने नकदी को जब्त कर लिया है. 

कार्यवाही में थानाधिकारी महादेव प्रसाद के साथ जिला स्पेशल टीम के हैड कानि जितेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, कानि भवानी सिंह, रिछपाल, राजुराम, सुरेन्द्र, नगेन्द्र, अशोक कुमार, रविन्द्र, मुकेश शामिल रहे.

Reporter- Dilip Chouhan

Read More
{}{}