trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12668793
Home >>अजमेर

Ajmer News: चोरों के आतंक से परेशान राजस्थान, घर में सो रहे दम्पत्ति के साथ की मारपीट, जेवरात लेकर हुए फरार

Ajmer News: बिजयनगर थाना क्षेत्र के सथाना पंचायत के माताजी का खेड़ा गांव में अज्ञात चोरों ने देर रात्रि को लूट की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
Ajmer News: चोरों के आतंक से परेशान राजस्थान, घर में सो रहे दम्पत्ति के साथ की मारपीट, जेवरात लेकर हुए फरार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 04, 2025, 02:19 PM IST
Share

Ajmer News: बिजयनगर थाना क्षेत्र के सथाना पंचायत के माताजी का खेड़ा गांव में अज्ञात चोरों ने देर रात्रि को लूट की घटना को अंजाम दिया. बुजुर्ग दंपति के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने दंपति के साथ मारपीट कर उनके हाथों में कानों में पहने गहने निकाल लिए, साथ ही मारपीट भी की.

मारपीट के चलते बुजुर्ग दंपति में से बुजुर्ग पुरुष के सिर पर चोट आई व बुजुर्ग महिला के कान व पैरों में चोट आई है. बुजुर्ग दंपति दोनों व उनकी छोटी-छोटी तीन पोतिया घर में थी. अज्ञात चोर जाते समय घर का बाहर से गेट बंद करके फरार हो गए. घटना में जेवरात व रोकड़ सहित लगभग लाख से डेढ़ की चोरी होने की सूचना है.

घायल अवस्था में बुजुर्ग दंपतियों को व बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में लाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है. बुजुर्ग पुरुष लालाराम ने बताया कि देर रात्रि को हम घर पर सो रहे थे अचानक 5 से 7 लोग घर में घुसे और मारपीट करने लगे.

इस पर हमने उनसे हाथा जोड़ी करके हमारे गहने आदि खोलकर व कैश रुपये उनको दे दिए. उसके बाद अज्ञात 5-7 चोर घर को बाहर से बंद करके फरार हो गए. बुजुर्ग की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और गांव में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर मसूदा डिप्टी सज्जनसिंह व थानाधिकारी करणसिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

Read More
{}{}