trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12690896
Home >>अजमेर

Ajmer News: अज्ञात बदमाशों ने कबाड़ी के गोदाम में खड़ी मोटरसाइकिल को लगाई आग

Ajmer News: शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने कबाड़ी के गोदाम के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. इससे मोटरसाइकिल धू धू कर जल गई. वारदात सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई. गंज थाना पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
Ajmer News: अज्ञात बदमाशों ने कबाड़ी के गोदाम में खड़ी मोटरसाइकिल को लगाई आग
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 23, 2025, 11:08 AM IST
Share

Ajmer News: शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने कबाड़ी के गोदाम के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. इससे मोटरसाइकिल धू धू कर जल गई. वारदात सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई. गंज थाना पुलिस जांच कर रही है. फायसागर रॉड गांव बोराज निवासी चौथमल रेगर कबाड़ी का काम करता हैं.

रोजाना की तरह रात 9 बजे गोदाम के ताले लगाकर सो गया. रात को पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना दी. गोदाम के बाहर जाकर देखा तो मोटरसाइकिल जल रही थी. मोटरसाइकिल जलती देख पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गई थी. 

पीड़ित चौथमल ने अपने गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया. सीसीटीवी में रात तीन बजे दो बदमाश आग लगाते हुए नज़र आए. बदमाश बोरी के कट्टे पर पेट्रोल डालकर गोदाम में फेक दिया, जिससे गोदाम के कबाड़ में आग लग गई. एक बदमाश ने गोदाम के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डालकर उसमें भी आग लगा दी.

पीड़ित को गोदाम के कुछ ही दूरी पर बोतल मिली जिसमे थोड़ा पेट्रोल था. पीड़ित ने रात को गंज थाना पुलिस को भी टेलीफोन किया. सूचना पर गंज थाना के ASI राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे, आग लगने की जानकारी जुटाई।पीड़ित कबाड़ी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.

ये भी पढ़े- Rajasthan Temple: इस मंदिर के घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी, लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}