trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12494980
Home >>अजमेर

Ajmer News: वासुदेव देवनानी ने JLN अस्पताल में हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण, कैंसर सर्जरी की 1 नवंबर से होगी शुरुआत

Ajmer Big News: राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयासों के चलते लगातार दूसरे दिन आज अजमेर में चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार की दूसरी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में अब कैंसर रोग से जुड़े जटिल सर्जरी भी संभव हो पाएगी. इसके साथ ही अस्पताल में नए इंस्टीट्यूट आफ पेडियाट्रिक और नियोनाटोलॉजी का निर्माण कार्य भी शुरू होने जा रहा है.

Advertisement
Ajmer News
Ajmer News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 30, 2024, 04:45 PM IST
Share

Ajmer Big News: राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयासों के चलते लगातार दूसरे दिन आज अजमेर में चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार की दूसरी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में अब कैंसर रोग से जुड़े जटिल सर्जरी भी संभव हो पाएगी. इसके लिए कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पित जैन की सेवाएं 1 नवंबर से शुरू हो रही हैं.

यह भी पढ़ें- Kota News: भीलों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचकर वहां हो रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही डॉ. अर्पित जैन और अन्य विभागों के आचार्य और सहायक आचार्य सहित अस्पताल कर्मियों से मुलाकात कर यह सौगात शहर वासियों को समर्पित की. इसके साथ ही अस्पताल में नए इंस्टीट्यूट आफ पेडियाट्रिक और नियोनाटोलॉजी का निर्माण कार्य भी शुरू होने जा रहा है. 

 

जिसके लिए 53 करोड़ रुपये का बजट मिल चुका है. इसके तहत पीडियाट्रिक सर्जरी के लिए नए मॉड्यूलर स्मार्ट ऑपरेशन थिएटर और विभाग का निर्माण किया जाएगा. साथ ही अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण भी जल्द शुरू होगा. जो इमरजेंसी के समय में जटिल सर्जरी के बाद क्रिटिकल पेशेंट के लिए उपयोगी होगा. इसके लिए भी करीब 24 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. 

 

देवनानी ने कहा कि संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को एक आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए तमाम सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है और खासतौर से साफ-सफाई के लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. देवनानी ने कहा कि अजमेर का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल प्रदेश का पहला ऐसा अस्पताल है, जहां पर स्पीकर हेल्प डेस्क 24 घंटे जनता की मदद के लिए उपलब्ध है. 

 

साथ ही इसके शुरुआती दो महीनों में ही 800 से ज्यादा मरीज ने यहां से ब्लड की जरूरत के साथ ही विशेषज्ञों से परामर्श और अन्य तरह की सुविधाएं शामिल हैं. देवनानी ने कहा कि जल्द ही स्वाभिमान भोजन भी शुरू होगा जहां पर एक रुपये में मरीज और उनके अटेंडेंस को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. 

 

सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल परिसर में 200 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जो कि लगातार काम भी कर रहे हैं. देवनानी ने कहा कि अजमेर के लिए यह गर्व की बात है कि यहां पर योग और आयुर्वेद विश्वविद्यालय जल्द ही बनने जा रहा है, जिसके लिए जमीन भी तय कर ली गई है और आयुर्वेद अस्पताल का भी निर्माण होगा. जिससे जनता को फायदा मिलेगा.

 

Read More
{}{}