trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694895
Home >>अजमेर

Ajmer News: करोड़ों के सोने के जेवरों से भरा बैग, युवक रोक पुलिस ने जांच, फटी रह गईं अधिकारियों की आंखें

Ajmer News: अजमेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने कुछ ऐसा देखा कि हैरान रह गए. एक युवक के बैग को जब अधिकारियों ने जांच के लिए खोला तो हक्के बक्के रह गए.  

Advertisement
Ajmer News: करोड़ों के सोने के जेवरों से भरा बैग,  युवक रोक पुलिस ने जांच, फटी रह गईं अधिकारियों की आंखें
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 01:16 PM IST
Share

Ajmer News: अजमेर रेलवे स्टेशन से जुड़ी एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है. स्टेशन पर RPF ने 1 करोड़ 20 लाख 96 हजार के 1 किलो 344 ग्राम सोने के जेवर को जब्त किया है. RPF के अधिकारियों ने शक के आधार पर एक व्यक्ति का बैग देखा. जब उन्होंने उस बैग को खोला तो उनके होश उड़ गए.  बैग से एक डिब्बा मिला, जिसमें सोने के गहने भरे हुए थे. 

यह मामला अजमेर रेलवे स्टेशन से सोमवार रात 8:55 बजे सामने आय़ा.  मामले में रितिक लोढ़ा पुत्र राजीव लोढ़ा (25) निवासी बी 406 रमेश अपार्टमेंट नरसिंह सेन, मलाड (वेस्ट) मुंबई, बापूनगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है. 

RPF अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार रात करीब 8:55 बजे मदार गेट प्रवेश द्वार पर बैगेज स्कैनर मशीन ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल उर्मिला ओला और होमगार्ड राजकमल को रितिक के सामान में रंगों के आधार पर भारी मात्रा में गहने होने की आशंका हुई.  उसने रितिक को रोककर बैग चेक कराने के लिए कहा. लेकिन रितिक नहीं माना और जांच कराने में आनाकानी करने लगा.

इसके बात सूचना ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक राकेश तक पहुंचाई गई. उन्होंने मौके पर पहुंचकर रितिक से पूछताछ की.  इसके बाद रितिक ने पूछताछ में बैग के अंदर सोने के जेवरात आदि बताकर अधिकारियों को उलझाने का प्रयास किया. काफी आनाकानी के बाद रितिक ने बैग दिखाया, जिसमें एक प्लास्टिक के डब्बे के अंदर, प्लास्टिक की थैलियां थी, जिसमें सोने के विभिन्न प्रकार के आभूषण रखे थे.

इतने सारे सोने के गहने होने के बाद जब परिवहन करने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज, लाइसेंस, बिल दिखाने के लिए कहा गया को तो वह काफी डर गया. RPF ने जीआरपी थाने के ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक भंवरलाल को मामले से अवगत कराया और अग्रिम कार्यवाही के लिए आरोपी को आभूषणों के बैग के साथ हिरासत में लिया गया.  जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच चालू कर दी है.

बैग में सोने की अंगूठियां, पेंडल, नेकलेस, ब्रेसलेट एवं कानों की बालियां मिली हैं. जीआरपी ने सभी सामान का वजन किया है. टोल वजन 1.344 किग्रा है. पकड़े गए सोने के गहने की कीमत 1 करोड़ 20 लाख 96 हजार रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Gangaur 2025: राजस्थान में शुरू हुआ गणगौर का उत्सव, इस विधि से सही मुहूर्त पर करें शिव-गौरी की पूजा, मिलेगा मनचाहा वर

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: राजस्थान के इस मंदिर में 'चुनरी-त्रिशूल' चढ़ाने से ये मुराद होती है पूरी, दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं भक्त

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}