Beawar Crime News:राजस्थान के ब्यावर जिला पुलिस स्पेशल टीम व सदर थाना पुलिस ने अवैध खनन के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए पाचं लोगो का गिरफ्तार किया है.कार्यवाही के दौरान पुलिस ने अवैध खनन कार्य में प्रयुक्त जेसीबी तथा एक डंपर भी जब्त किया है.
थाना अधिकारी गंगा राम खावा ने बताया कि वह थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे इस दौरान उन्हें जिला पुलिस स्पेशल टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अमृतपुरा गांव की सरहद पर अवैध खनन की सूचना मिली.जिस पर थाना अधिकारी खावा मय जाब्ता अमृतपुरा गांव की सरहद पर पहुंचे. जहां पर एक गड्ढे में एक बिना नंबर की जेसीबी तथा एक डंपर मिले.
जिस पर पुलिस ने दोनो चालकों से खनन संबंधी कागजात मांगे तो उन्होंने कागजात उनके पास नहीं होने की बात कही तथा लालच में अवैध खनन करने की बात कही.जिस पर पुलिस ने अवैध खनन के संबंध में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी.जिसके बाद पुलिस मौके पर मिले डंपर तथा जेसीबी को सदर थाने ले गई.
इस दौरान पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल सवार जो कि अवैध गडडे की रैकी कर रहे थे दिखाई देने पर पुलिस ने उनको रोक कर बाइक के कागजात मांगे.पुलिस को बाइक सवार युवकों के पास कुछ नहीं मिला.जिस पर पुलिस ने उनकी बाइक जब्त कर ली तथा तीनों युवकों को अवैध खनन अपराध कारित करने से रोकने हेतु धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने माइनिंग विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज करते हुए एक जेसीबी तथा एक पत्थर से भरा डंपर जब्त कर डंपर चालक पिपलाज निवासी रामकरण पुत्र छीतर गुर्जर तथा जेसीबी चालक केसरपुरा निवासी असलम काठात पुत्र रेशमा को गिरफ्तार कर लिया तथा रमेश पुत्र मगन सिंह, मदन काठात पुत्र किशना व रसीद काठात पुत्र समदा को शांति भंग में गिरफ्तार किया है.कार्यवाही के दौरान थाना अधिकारी गंगाराम खावा, उप निरीक्षण विजय सिंह, अजय सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र, महेंद्र मीणा सुखाराम, ओम प्रकाश, संतोष, प्रदीप आदि मौजूद रहे.