Beawar Accident News: अजमेर के ब्यावर के जवाजा थाना क्षेत्र के नाहपुरा चौराहे के समीप एक इनोवा कार को पीछे पीछे आ रही एक कार के चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी. इसके कारण आगे चल रही कार पलटी खा गई, जिसके चलते इनोवा कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी के बाद जवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां पर डयूटी डॉक्टर ने एक मासूम को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः Alwar News: बहू बुलाती प्रेमी का घर, ससुर और पति के सामने बनाती अवैध संबंध
वहीं, चार गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया, जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने दो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया और बाकी का उपचार जारी है.
बताया जा रहा है कि सभी इनोवा सवार एक ही परिवार के थे, जो नवरात्र के प्रथम दिन नाडोल स्थित माता के दर्शन करने जा रहे थे. परिवार के हीरा नगर निवासी राजेंद्र कुमावत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रविवार सुबह अपने परिवार के लोगों के साथ ब्यावर से इनोवा कार में सवार होकर नाडोल स्थित माता रानी के दर्शन करने जा रहे थे.
इस दौरान जब उनकी कार जवाजा थाना क्षेत्र के नाहपुरा चौराहे के समीप से गुजर रही थी, उसी दौरान पीछे से आ रही कार संख्या आरजे 14 सीजे 7627 के कार चालक ने अपनी कार को लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ेंः Sirohi News: तेजी से बढ़ रही माउंट आबू के जंगलों की आग, सड़क किनारों तक फैली
इसके कारण हमारी कार पलटी गई जिसके कारण कार में सवार 40 वर्षीय पुखराज पुत्र किशन गोपाल, 35 वर्षिय पूजा देवी पत्नी पुखराज, मंजू देवी पत्नी किशन गोपाल, राजेद्र पुत्र महेंद्र कुमावत, कविता पत्नी राजेंद्र, मधुबाला पत्नी महेंद्र, कनिका पुत्री पुखराज, प्रज्वल पुत्र राजेंद्र, लक्ष्यमीत पुत्र पुखराज तथा यशमीत पुत्र पुखराज गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अमृतकौर पहुंचाया गया.
जहां पर ड्यूटी डॉ. ने 5 साल यशमीत पुत्र पुखराज का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुखराज, पूजा, मंजू देवी और मधुबाला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में अजमेर रेफर कर दिया, जहां पर पुखराज पुत्र किशन गोपाल और पूजा पत्नी पुखराज का स्वास्थ परीक्षण के बाद डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, मंजू देवी तथा मधुबाला को उपचार के लिए भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया. वही राजकीय अमृतकौर अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में लक्षमीत, राजेंद्र कविता प्रज्वल और कनिका का उपचार जारी है. परिवार के राजेंद्र की ओर से जवाजा थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में लापरवाह कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.