trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12671708
Home >>अजमेर

बिजयनगर ब्लैकमेल और भीलवाड़ा कैफे कांड के बाद अबकी बार अजमेर में लव जिहाद

Nasirabad News: बिजयनगर के ब्लैकमेल कांड के बाद नसीराबाद में लव जिहाद का मामला सामने आया. स्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 साल की एक नाबालिग को समुदाय विशेष का एक युवक फोन पर ब्लैकमेल और परेशान किया. 

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 06, 2025, 08:26 PM IST
Share

Nasirabad News: बिजयनगर के ब्लैकमेल कांड की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि नसीराबाद में लव जिहाद की कोशिश के इस मामले ने पूरे सनसनी मचा दी है. 

नसीराबाद की स्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 साल की एक नाबालिग को समुदाय विशेष का एक युवक फोन पर ब्लैकमेलिंग करके बुलाने, परेशान करने और बाइक पर साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए सिटी पुलिस थाना नसीराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित पिता ने सिटी पुलिस थाना को रिपोर्ट दी कि उसकी 16 साल की बेटी कक्षा 10 में पढ़ती है. 1 मार्च की दोपहर 3 बजे उसकी बेटी को ट्यूशन के लिए छोड़कर आया था. ट्यूशन करने वाले टीचर ने फोन पर बताया कि वह ट्यूशन पर नहीं आई है. 

ऐसे में उसने और परिवार वालों ने तलाश की तो बेटी को एक युवक सायर ओली बाजार नसीराबाद निवासी तोहीद बैलीम पुत्र सगीर के साथ पकड़ा, उसी समय तोहिद बैलीम वहां से भाग गया. पीड़ित पिता ने रिपोर्ट में बताया कि वह युवक नाबालिग बेटी को गत काफी समय से फोन और अन्य तरीके से हैरान और परेशान कर रहा है.

वह फोन पर बात करके ब्लेकमेलिंग कर रहा है. नाबालिग बेटी ने घर में बताया कि उस युवक ने पहले भी छेड़छाड़ की थी. नाबालिक बेटी को वह अपने साथ टीवीएस राइडर बाइक पर बैठा कर ले गया था. 

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करके सायर ओली बाजार नसीराबाद निवासी तोहीद बैलीम पुत्र सगीर को गिरफ्तार कर लिया और पोस्को न्यायालय में पेश करने ले गई है. समुदाय विशेष के इस युवक के कृत्य को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश की चिंगारियां नजर आने लगी है. 

बिजयनगर ब्लैकमेल और भीलवाड़ा कैफे कांड के बाद अबकी बार अजमेर में लव जिहाद 
Rajasthan Crime: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से किया रेप, फिर इन 8 दरिंदों ने 365 दिन तक...

Read More
{}{}