">
trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12538724
Home >>अजमेर

Lawrance Bishnoi: ऋतिक की मां ने टिफिन में रखकर पहुंचाया था फोन और सिम, ऋतिक को पुलिस ने प्रोडेक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

जयपुर की क्लब में फायरिंग करने वाले बिश्नोई गैंग के सदस्य ऋतिक बॉक्सर को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है आरोपी ऋतिक बॉक्सर पर अवैध सिम का जेल में संचालन करने का आरोप है यह सिम ऋतिक बॉक्सर की मां ने ही उपलब्ध करा

Advertisement
Lawrance Bishnoi: ऋतिक की मां ने टिफिन में रखकर पहुंचाया था फोन और सिम, ऋतिक को पुलिस ने प्रोडेक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 01, 2024, 11:48 AM IST
Share
Lawrance Bishnoi Gang Brust: जयपुर की क्लब में फायरिंग करने वाले बिश्नोई गैंग के सदस्य ऋतिक बॉक्सर को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है आरोपी ऋतिक बॉक्सर पर अवैध सिम का जेल में संचालन करने का आरोप है यह सिम ऋतिक बॉक्सर की मां ने ही उपलब्ध कराई थी जिसे लेकर पुलिस अपनी जांच में जुटी है मामले की जानकारी देते हुए पुलिस परीक्षक अजमेर उत्तर रूद्रप्रकाश ने बताया कि 9 जून 2023 को सिविल लाइन थाने में हाई सिक्योरिटी जेल प्रशासन द्वारा अवैध रूप से सिम मिलने का मामला दर्ज कराया गया था.
 
 

 
 
 इस मामले में बेरिंग के अंदर बंद हार्डकोर आरोपी जगतपाल सिंह और ऋतिक बॉक्सर द्वारा सिम का संचालन करने की बात सामने आई जिसे लेकर आरोपी जगतपाल सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जांच शुरू की गई थी जिसमें सामने आया कि यह सिम रिया नाम की महिला की है और यह महिला ऋतिक बॉक्सर की मां रेनू ठाकुर के घर की नौकरानी है.
 

 
पुलिस ने इस मामले में ताप्ती आगे बढ़ाई तो सामने आए कि ऋतिक बॉक्सर की मां रेनू ठाकुर नहीं यह सिम जेल में बॉक्सर को दी थी इस मामले में आज प्रोडक्शन वारंट पर ऋतिक बॉक्सर को गिरफ्तार किया गया है आरोपी से जनता से पूछताछ का इस मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा यह सिम जेल प्रशासन की चेकिंग के बावजूद अंदर कैसे पहुंची और इससे कहां-कहां कॉलिंग की गई इन सभी विषयों को लेकर जानकारी जुटा जानी है साथ ही इस मामले में रेनू और रिया से भी पूछताछ करनी बाकी है.
 
 

 
 
 

 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}