trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12292248
Home >>अजमेर

Rajasthan live News: RAS दलबीर सिंह ढढढा आबकारी अधिकारी जोधपुर APO, कार्मिक विभाग ने जारी के आदेश

Rajasthan live News, 14 June 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जैसलमेर दौरे पर है. वहीं, मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां Zee Rajasthan Live पर पढ़िए राजस्थान की हर बड़ी खबर.

Advertisement
Rajasthan live News
Rajasthan live News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jun 14, 2024, 07:29 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 14 June 2024: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर आए हुए हैं. आज धनखड़ 154 बटालियन, बीएसएफ के मुख्यालय में एक समारोह में भाग लेंगे व सीमा सुरक्षा बल के जवानों व अधिकारियों से संवाद करेंगे. वहीं, प्रदेश के मौसम की बात करें, तो कुछ जिलों में प्री-मानसून का असर दिखना शुरू हो गया है, जिसके चलते कहीं-कहीं तेज बारिश और आंधी देखने को मिल रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर में येलो अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में आज क्या कुछ खास हो रहा है, जानने के लिए पढ़ते रहें Zee Rajasthan का Live Blog.

 

Read More
{}{}