trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12042322
Home >>अजमेर

Rajasthan में पिछले 5 साल चरम पर रहा भ्रष्टाचार, रिश्वत के काले 'कारोबार' को खत्म करेगी CM भजनलाल की सरकार- कैबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा

राजस्थान सरकार में नवनियुक्त केबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा का आज बिजयनगर कुमुद विहार में भव्य स्वागत किया गया. मीणा ने कहा कि पिछले 5 साल में जो आपने भ्रष्टाचार को महसूस किया ये सब खत्म होगा.

Advertisement
Rajasthan में पिछले 5 साल चरम पर रहा भ्रष्टाचार, रिश्वत के काले 'कारोबार' को खत्म करेगी CM भजनलाल की सरकार- कैबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा
Updated: Jan 03, 2024, 07:24 PM IST
Share

Ajmer News : राजस्थान सरकार में नवनियुक्त केबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा का आज बिजयनगर कुमुद विहार में भव्य स्वागत किया गया. नवनियुक्त केबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा जयपुर से प्रतापगढ़ जाते समय अल्प्रवास के लिए नेशनल हाईवे पर स्थित कुमुद विहार कॉलोनी बिजयनगर में रुके.

इस दौरान संजीव भटेवड़ा दातार सिंह ओमप्रकाश जेदिया संजय बडोला सहित अन्य भाजपा कार्यकत्ताओं व गणमान्य नागरिकों ने मंत्री हेमन्त मीणा का माला व साफा पहनाकर कर स्वागत सम्मान किया.

नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा ने कहा

राज्य सरकार के नवनियुक्त केबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा ने इस दौरान कहा कि इस दौरान आपके क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही होगी. भारत सरकार के हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. इसलिए भारत सरकार की पिछले 9 साल के जो कार्य हैं, साथ ही प्रत्येक नागरिक तक भारत सरकार की योजनाएं पहुंचे.

राष्ट्र और सनातन धर्म के प्रति जो लोगों में श्रद्धा पैदा होनी चाहिए. इस देश को वापस पुनः वैभव में लौटाकर विश्व शक्ति बनाने का काम संकल्प देश के प्रधानमंत्री ने ले रखा है उसको पूरा करना है.

आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. आप द्वारा चुनी गई यह डबल इंजन की सरकार 120 की स्पीड से काम करेगी पिछले 5 साल में जो आपने भ्रष्टाचार को महसूस किया ये सब खत्म हो. यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में खत्म होगी. 

मंत्री हेमंत मीणा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और बिजयनगर के गणमान्य नागरिकों का स्वागत सम्मान के लिए आभार जताया और बिजयनगर से प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुए.

Read More
{}{}