Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां नाबालिग से दुष्कर्म हुआ और उसके ही घरवालों ने ही अपनी बेटी की आवाज को दबा दिया. वहीं, पीड़िता का सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा गर्भपात भी करवा दिया.
जब इस मामले की सूचना महिला बाल कल्याण समिति को मिली, उन्होंने तुरंत अपने स्तर पर दरगाह थाने में आरोपी के खिलाफ दुराचार के साथ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि इस मामले में पीड़िता की ओर से कोई शिकायत दरगाह थाने में दर्ज नहीं करवाई गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला बाल कल्याण समिति ने उत्तर प्रदेश निवासी इलियास अंसारी उर्फ बिल्लू के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवा, जिसमें आरोपी ने नाबालिग लड़की को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसको बहला फूसला कर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया और लड़की की बिना मर्जी के उससे जबरन दुराचार किया.
नाबालिग लड़की ने बहुता दिनों तक इस मामले की जानकारी अपने घरवालों को नहीं दी. वहीं, जब लड़की को पेट दर्द हुआ तो परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया तब जाकर लड़की के गर्भवती होने की जानकारी मिली. इसके बाद लड़की से पूरे मामले की जानकारी ली गई. वहीं, लड़की ने अपने साथ इलियास नाम के लड़के द्वारा दुराचार करने की बात बताई.
घरवालों ने यह बात छुपाते हुए लड़की का सरकारी अस्पताल में गर्भपात करवा दिया. इस मामले की सूचना महिला बाल कल्याण समिति को मिली, तो उन्होंने मामला दर्ज करवाया. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और उत्तर प्रदेश निवासी इलियास मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया गया और बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया.