trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12673428
Home >>अजमेर

Rajasthan Crime: Exercise के नाम पर महिलाओं से करता था गंदी हरकतें, ऐसे हुआ जिम ट्रेनर की करतूतों का भंडाफोड़

Rajasthan Crime: ब्यावर के अजमेर रोड स्थित जैड जिम संख्या दो के जिम संचालक को लेकर सनसनी खेज खुलासा हुआ है.  वहां पर जाने वाली एक महिला ने ट्रेनर पर छेड़छाड करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Rajasthan Crime: Exercise के नाम पर महिलाओं से करता था गंदी हरकतें,  ऐसे हुआ जिम ट्रेनर की करतूतों का भंडाफोड़
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 08, 2025, 01:47 PM IST
Share

Rajasthan Crime: ब्यावर के अजमेर रोड स्थित जैड जिम संख्या दो में जिम संचालक द्वारा महिला के साथ छेड़छाड करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के द्वारा अपने परिजनों को इसकी जानकारी देने के बाद परिजन जिम संचालक के पास पहुंचे तथा मामले को लेकर जिम संचालक से बातचीत का प्रयास किया. लेकिन बात बनने के बजाय बिगड़ गई.

महिला और उसके परिजन सिटी थाने पहुंचे तथा मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी. उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी सिटी थाने के बाहर एकत्रित हो गए, जिसके कारण भारी संख्या में सिटी थाने के बाहर भीड एकत्रित हो गई. घटना की जानकारी के बाद डिप्टी राजेश कसाना सिटी थाने पर पहुंचे तथा दोनों पक्षो से समझाइश का प्रयास किया.

लेकिन माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने भीड़ को हल्का बल प्रयोग कर थाने के बाहर से खदेड़ा.  महिला ने जिम संचालक के खिलाफ सिटी थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी है. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. महिला द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह एक वर्ष से रोजाना अजमेर रोड मेवाडा डाइंग के पास में स्थित जैड जिम संख्या दो में जिम के लिये जाती ह.। महिला ने शिकायत में जिम संचालक और ट्रेनर जुबैर खान पर आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से अभद्रता का कर रहा था, जिस पर उसने एतराज भी जताया.

हालांकि उसके जिम संचालक पर किसी तरह का कोई असर नहीं हुआ. बाद में महिला ने इस बात की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी, जिसके बाद परिवार के लोगों ने जिम पहुंचकर जिम संचालक से बातचीत की तो उसने उनके साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए उनसे उलझा गया.

वह अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगा, जिसके कारण बात बिगड़ गई. महिला के परिजन सिटी थाना पहुंची तथा जिम संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी. वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर भारी तादाद में दोनों पक्ष के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वहां से खदेड़ा. बहराल पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच मे जुटी है.

ये भी पढ़ें- IIFA 2025: इन सितारों की परफॉर्मेंस से सजेगी आईफा अवॉर्ड की रंगीन शाम, जानें होस्ट लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल

ये भी पढ़ें- IIFA 2025 Nomination list: आलिया भट्ट...नितांशी गोयल या अभिषेक बच्चन, किसके सिर सजेगा बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का ताज

Read More
{}{}