RBSE Rajasthan Board 10th Result out:राजस्थान माध्यमिक बोर्ड (RBSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.बोर्ड ने 120वीं रिजल्ट जारी किया है.छात्र अपने नतीजे जाने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड ने 20 मई को 12वीं विज्ञान ,12वीं वाणिज्य, 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट 12.15 बजे जारी कर दिया था,जिसके बाद बोर्ड ने आज यानी 29 मई को शाम 5 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड 2024 का दसवीं का कुल नतीजा 93.03 फीसदी रहा. बेटियों ने फिर मारी बाजी, बेटियो का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.46 बेटो का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.64 फीसदी प्रवेशिका का नतीजा भी जारी हुआ
#Ajmer माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी
दसवीं का कुल नतीजा रहा 93.03 फीसदी, बेटियों ने फिर मारी बाजी, बेटियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.46@rajeduofficial @madandilawar @RbseAjmer #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/QggGiLcQ9C
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 29, 2024
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत रहा 82.54 फीसदी बेटियो ने यहां भी बाजी मारी.बेटियो का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 84.48 बेटो का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.27 फीसदी बोर्ड प्रशासक महेशचन्द शर्मा ने जारी किया नतीजा.
#Ajmer माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का नतीजा जारी
बोर्ड प्रशासक महेश चंद शर्मा ने जारी किया नतीजा@madandilawar @RbseAjmer @Abhijeetdave6 #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 29, 2024
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड 10 वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे 10 लाख बच्चों का आज इंतजार खत्म हो गया.बोर्ड प्रशासक महेश चंद शर्मा ने प्रेस कॉप्रेस कर 10वीं के परिणाम घोषित किया है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई।
इस परीक्षा में जिन भी छात्र-छात्राओं को अपेक्षानुकूल परिणाम प्राप्त नहीं हुए वे हार ना माने, बस वे मन में ठान लें कि यह परिणाम उनकी यात्रा का…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 29, 2024