Alwar News: अलवर शहर के सीएमएचओ कार्यालय के अधिशासी अभियंता कार्यालय में जयपुर एसीबी टीम ने कारवाई को अंजाम दिया. एसीबी टीम ने जगलाल एक्सईएन, AAO सीताराम, व प्राइवेट आदमी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. परिवादी से बिल पास करने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की. मौके से टीम ने एक लाख रुपए बरामद किए. एडिशनल एसपी संजीव सारस्वत के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रघुवीर शरण शर्मा, सब इंस्पेक्टर सज्जन कुमार टीम ने कारवाई को अंजाम दिया.
बिल्डिंग के बिल पास करने की एवज में कमीशन के रूप में रिश्वत की राशि मांगी गई. सब इंस्पेक्टर सज्जन कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई हो रही है. ACB टीम के अधिकारी सज्जन कुमार इंस्पेक्टर ने बताया कि एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में रिश्वत लेने के एवज में कार्यवाही करते हुए 3 लोगों को दस्तयाब किया है, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है.
एक व्यक्ति ने जुलाई महीने में शिकायत दी कि किसी बिल को पास करने में 3 लोग किसी प्रकार की रिश्वत की डिमांड कर रहे है. जिसको लेकर आज कार्यवाही करते हुए जगनलाल एक्सईएन, AAO सीताराम, व प्राइवेट आदमी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
परिवादी से बिल पास करने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी. जिसको लेके परिवादी ने शिकायत दी थी. उसकी एवज में आज देर रात कार्यवाही की गई है. अभी तीनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं मौके से टीम ने एक लाख रुपए बरामद किए. इंस्पेक्टर सज्जन कुमार ने बताया कि कोई ठेकेदार है. जिसके बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गयी थी.
प्राइवेट व्यक्ति जयनारायण से 50 हजार व एक्सईएन जगन लाल से 50 हजार की रिश्वत राशि जब्त की गयी है. AAO का भी कुछ प्रतिशत हिस्सा था. जिसको भी अभी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है .लालसोट में सब हेल्थ सेंटर 66 लाख का बना था.उसकी बकाया राशि 7 लाख की राशि के बिल पास करने की एवज में ये रिश्वत मांगी गई थी. अभी कार्यवाही जारी है और कोई व्यक्ति या अधिकारी इस मामले में संलिप्त पाया जाता है. तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी.