Ajmer Close News: अजमेर में वकील हत्या के विरोध में आज बंद के दौरान भारी हंगामा हुआ. आक्रोषित वकीलों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की और मित्तल मॉल तथा सिटी स्क्वायर मॉल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जो कि बंद समर्थक वकीलों के साथ चल रहे भारी पुलिस जाप्ते के बावजूद हंगामा करने वालों को रोकने में असफल रही.
अजमेर में मारपीट के बाद इलाज के दौरान पुष्कर के वकील की मौत के मामले में वकील समुदाय ने आज अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद और पुष्कर में बंद का आह्वान किया. वकीलों की टोली सुबह से शहर में निकालकर बंद को सफल बना रही है, जबकि सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल भी मौजूद है. एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ और दीपक कुमार खुद वकीलों के साथ चल रहे हैं. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद पूर्ण रूप से सफल रहा है. यह बंद विभिन्न मांगों को लेकर किया गया है, जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी और वकीलों की सुरक्षा शामिल है.
पुष्कर में वरिष्ठ वकील पुरुषोत्तम की मारपीट कर इलाज के दौरान हत्या मामले में आक्रोशित वकीलों ने आज अजमेर और ब्यावर जिले को बंद रखा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता सहित विभिन्न मांगों को लेकर अजमेर बार एसोसिएशन की ओर से किए गए इस आह्वान में सभी वकील समुदाय एकजुट होकर शहर को बंद कर रहे हैं. इस दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ और दीपक कुमार खुद बंद समर्थ वकीलों के साथ शहर में दौरा कर रहे हैं. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी जगह बंद पूर्णतया सफल रहा है.
अजमेर पुष्कर किशनगढ़ नसीराबाद और ब्यावर में बैंड का व्यापक असर देखा जा रहा है... इस दौरान कुछ जगहों पर बंद को लेकर वकीलों और व्यापारियों के बीच में हल्की जड़प भी देखने को मिली लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने माहौल को शांत करवाया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!