Alwar News: राजस्थान के अलवर के अकबरपुर थाना अंतर्गत स्थानीय अलाहपुर मोड पर एक ट्रक की चपेट में आने से बेटे की मौत हो गई. वहीं, पिता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका निजी अस्पताल में उपचार जारी है. मृतक घर का इकलौता चिराग था.
जानकारी के अनुसार, अकबरपुर थाना क्षेत्र के सावड़ी का बास निवासी स्नातक प्रथम वर्ष का 17 साल प्रदीप सिंह अपने पिता नरेंद्र सिंह जोकि अकबरपुर में दर्जी का काम करते हैं.
उनके साथ लाइब्रेरी से आकर अपने घर बाइक से जा रहा था तभी रास्ते में आलापुर मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे है एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बेटी की जहां मौत हो गई और वहीं पिता को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
वहीं, ग्रामीण ने बताया कि लड़का पढ़ाई में काफी होशियार था. 12 वीं क्लास में अच्छे नंबर भी लाया था और सरकार की तरह से कुछ राशि और लेपटॉप तक मिला था. अब वह रोजाना लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई करता था. घर मे एकलौता लड़का था, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
वहीं, अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत स्थानीय बहरोड रोड स्थित जयराज होटल के समीप पिकअप और मोपेड की भीषण भिड़ंत हुई. दुर्घटना में मोपेड सवार 48 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, बुध विहार निवासी शैलेंद्र सक्सेना जो वर्तमान में राठनगर में किराए के मकान में रहकर मोपेड से जनरल स्टोर मार्केटिंग सप्लाई का कार्य करता था. बीती रात वह घर का सामान लेने के लिए बाजार गया हुआ था तभी बहरोड़ रोड पर तेज गति से आ रही एक पिकअप ने पहले मोपेड को टक्कर मारी.
फिर असंतुलित होकर पिकअप मोपेड सवार पर ही गिर गई, जिससे शैलेंद्र सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के दो बच्चे हैं, जिसमें 13 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है. मृतक घर में इकलौता कमाने वाला था.