trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12676320
Home >>Alwar

Alwar News: दलित परिवार पर 20 से 25 लोगों ने किया लाठी, डंडे, धारदार हथियारों से हमला

Alwar News: अलवर के रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के गोहा गम के दलित परिवार पर विशेष समुदाय के 20 से 25 लोगों ने लाठी, डंडे, धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया था. 

Advertisement
Alwar News
Alwar News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 10, 2025, 07:46 PM IST
Share

Alwar News: राजस्थान के अलवर के रामगढ़ कस्बे के भाव सिद्ध मंदिर पर सोमवार को दोपहर बाद समस्त दलित समाज की बैठक हुई. बैठक में दलित समाज के विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे. 

बैठक का उद्देश्य है कि रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के गोहा गम के दलित परिवार पर विशेष समुदाय के 20 से 25 लोगों ने लाठी, डंडे, धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया. 

इस हमले में दलित परिवार के सात लोग घायल हुए थे. इनमें से दो घायलों के गंभीर चोट लगी थी. रतन जाटव की आंख के पास चोट लगने से आंख खराब हो गई थी. परिवार को न्याय दिलाना और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठक में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने अपने-अपने विचार रखें. 

बैठक में महेंद्र कृष्णन पूर्व सरपंच दोहली ने बैठक में कहा कि रघुनाथगढ़ गांव में विशेष समुदाय की एक बच्ची की मौत के मामले में पूरे कांग्रेस के नेता पहुंच गए. लेकिन दलित परिवार के रतन जाटव के परिवार कि किसी भी नेता ने सुध तक नहीं ली. 

इसको लेकर नाराजगी जाहिर की. उसके बाद सभी पुलिस प्रशासन के विरोध में आक्रोश रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां पर एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उसके बाद डीएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां पर मामले की जांचधिकारी डीएसपी सुनील कुमार शर्मा को शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. 

डीएसपी ने दलित समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस बार-बार दबिश दे रही है लेकिन आरोपी फरार है, जिनकी तलाश जारी है. 

रिपोर्ट में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तारी की जाएगी. पूर्व सरपंच कमलचंद जाटव ने बताया कि गोहा गांव में दलित परिवार पर जानलेवा हमले के मामले में दलित समाज की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें दलित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई. उसके बाद एसडीएम व डीएसपी को ज्ञापन देकर इस मामले में शेष आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई है. 

Read More
{}{}