Alwar Crime News:अलवर के रिसोर्ट में स्थित एक तरणताल में नहा रहे तीन जने डूब गए, जिनमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई. जबकि दो जनों को सुरक्षित निकाल लिया गया. अलवर शहर के सूर्य नगर निवासी चेतन कुमार ने बताया कि मेरी 10 मई को शादी हुई थी. जिसकी पार्टी करने के लिए हम चार दोस्त रिसोर्ट गए और वहां के तरणताल में नहा रहे थे .
तभी मेरा दोस्त सूर्यनगर निवासी अनिल तेरता हुआ गहरे पानी में चला गया और वह डूबता चला गया.जैसे ही हमें पता चला हमने वहां शोर मचाया की भाई को बचा लो .लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया. इसमें सबसे बड़ी सनराइज रिसोर्ट के प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है.
चैतन ने बताया कि मृतक अनिल के अभी बच्चा ही हुआ है और विगत 8-10 साल से हमारी दोस्ती है.हमें जितनी हिम्मत थी है .जहां तक हम तैरना जानते थे. वहां तक हम तरण ताल में गए लेकिन हम हमारे दोस्त को नहीं बचा पाए.
इसके बाद बड़ी मुश्किल से उसे निकाला और अलवर के एक निजी अस्पताल में लेकर आए .जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अरावली विहार थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप ने बताया कि रात्रि को 9:00 बजे सूचना मिली कि सनराइज रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में तीन व्यक्ति डूब रहे है,जिनमें दो जनों को बचा लिया. जबकि एक जने की मौत हो गई .
उसे अलवर की सोलंकी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. मृतक का नाम अनिल सूर्य नगर निवासी है. इसके साथी बनवारी, हिमांशु और चेतन इनके साथ थे. मृतक की डेड बॉडी को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया है. कल सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा. परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर! महिला ने शारीरिक संबंध बनाने से किया मना तो उतारा मौत के घाट